गुजरात में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई शहरों में जलजमाव के कारण लोगों का बाहर निकलना तक दुश्वार हो गया है। सड़कों पर मगरमच्छ टहलते दिख रहे हैं। हालात बहुत ही दयनीय हो चले हैं, ऐसे में गुजरात के वड़ोदरा में से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग घुटने भर पानी में खड़े होकर गरबा कर रहे हैं। फिलहाल इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
गली में जमा पानी में किया गरबा
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों का एक समूह गली में पानी के बीच खड़े होकर गरबा कर रहा है। लोगों को पूरे जोश में गरबा करते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में स्पीकर पर म्यूजिक बज रहा है और लोग जोरदार जयकारों के बीच गरबा कर रहे हैं। इस दौरान लोगों का एक और समूह दही हांडी कार्यक्रम की तैयारी करते हुए दिख रहा है। जिसमें एक शख्स गुब्बारे से सजी रस्सी पर मटकी बांधते हुए दिख रहा है। जबकि अन्य लोग पानी में गरबा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो देखने से यह साफ पता चल रहा है कि वीडियो जन्माष्टमी के दौरान की है। गुजरात में इतनी भारी बारिश होने के बावजूद भी गुजरातियों में गरबा के प्रति प्यार कम नहीं हुआ और लोगों ने पानी के बीच ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाया। वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। बता दें कि गुजरात के सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। सोशल साइट एक्स पर इस वीडियो को @narendrasinh_97 नाम के यूजर ने शेयर किया है और बताया कि यहां पिछले तीन दिनों की भारी बारिश के बाद पानी भरा हुआ है। साथ में यह भी लिखा है कि गुजरात के वडोदरा में घुटनों तक पानी में गरबा करते लोगों का एक वीडियो वायरल हो गया, जहां तीन दिनों की भारी बारिश के बाद पानी भरा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
Video: पुलिस चौकी के सामने बीच सड़क पर कुर्सी पर बैठा था शख्स, ट्रक वाले ने अगले ही पल निकाल दी सारी हेकड़ी
स्कूल में घुसा खतरनाक जीव तो लड़के ने पूंछ पकड़कर निकाला बाहर, Video देख आप भी कहेंगे- भाई ने क्या जिगरा पाया है