A
Hindi News वायरल न्‍यूज पहले लगा कि चांद पर ही पहुंच गए लेकिन जब पूरा Video देखा तो नहीं हुआ खुद की आंखों पर यकीन

पहले लगा कि चांद पर ही पहुंच गए लेकिन जब पूरा Video देखा तो नहीं हुआ खुद की आंखों पर यकीन

नजरों को धोखा देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पहली नजर आपको लगेगा कि कोई अंतरिक्ष यात्री चांद पर पहुंच चुका है और वह अपने कदम चांद की सतह पर रख रहा है।

चांद पर पहुंचा शख्स, तस्वीर देख ऐसा समझने की गलती ना करना - India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA चांद पर पहुंचा शख्स, तस्वीर देख ऐसा समझने की गलती ना करना

नजरों का धोखा किसे कहते हैं। वह इस वीडियो को देखने के बाद आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए।  वायरल हो रहे इस वीडियो को शुरू में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये वीडियो किसी अंतरिक्ष यात्री का है। जो चांद पर अपना कदम रख रहा है। लेकिन वीडियो जैसे ही थोड़ी आगे बढ़ेगा और फिर जो नजारा आपको दिखेगा वह देख आपका दिमाग ही हिल जाएगा। साथ ही आपकी हंसी भी रोके नहीं रुकेगी।

चांद पर अंतरिक्ष यात्री या फिर कुछ और...

वीडियो को पहली नजर में देखें तो आपको लगेगा कि कोई अंतरिक्ष यात्री चांद की सतह पर अपने कदम रख रहा है। लेकिन आगे वीडियो में जैसे ही कुछ कदम वह अंतरिक्ष यात्री बढ़ाता है तो पता चलता है कि ये नजारा चांद पर लैंडिंग की नहीं बल्कि गड्ढे से भरे किसी सड़क की है। जिसमें गड्ढे के अलावा और कुछ भी नहीं है। आगे सड़क पर कुछ और लोग और ऑटो को चलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को पूरा देखने के बाद आपको इस बात का यकीन हो जाएगा कि यह वीडियो किसी चांद का नहीं बल्कि अपने ही देश के किसी हिस्से का है। जहां लोग खराब सड़कों की परेशानी से जूझ रहे हैं।

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dramebaazchhori99 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। जहां कई लोगों ने भारत के सड़कों की हालत पर तंज कसते हुए लिखा कि ऐसा चांद भारत में ही हो सकता है। वहीं, कई अन्य लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- चांद पर ऑटो कहां से चलने लगी। 

ये भी पढ़ें:

15 वाली वॉटर बॉटल 20 में बेच रहा था, शख्स ने Video बना शिकायत करने को कहा तो हाथ जोड़ने लगा वेंडर

कचरा बीनने वाले बच्चों को मिला 500 रुपए के नोटों से भरा बैग, पैसे उड़ाते और लुटाते हुए आए नजर, देखें Video