सोशल मीडिया पर इस वक्त एक खौफनाक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़कों को उनके हाथों में एक विशालकाय अजगर के साथ देखा जा सकता है। अजगर इतना खौफनाक और विशालकाय है कि उसे देख किसी की भी हालत खराब हो सकती है। वायरल वीडियो को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आए हैं। जिनमें बताया गया है कि यह मामला असम यूनिवर्सिटी के सिलचर कैंपस का है। जहां के छात्रों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर इस विशालकाय अजगर को पकड़ा है।
असम विश्वविद्यालय परिसर में घुसा 100 किलो वजनी अजगर
अजगर 17 फीट लंबा और 100 किलोग्राम वजनी बताया जा रहा है। जिसे पहली बार 18 दिसंबर को असम विश्वविद्यालय परिसर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास देखा गया था। इस विशालकाय अजगर को देखने के लिए कैंपस के छात्र और स्थानीय लोग इकट्ठा हुए थे। जिसके बाद जानकारी मिलते ही पूरी यूनिवर्सिटी में दहशत का माहौल छा गया। कॉलेज कैंपस में अजगर के घुसने की सूचना बराक घाटी वन्यजीव प्रभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर यूनिवर्सिटी के छात्रों की मदद से उस अजगर को पकड़ा।
यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पकड़ा विशालकाय अजगर
बराक घाटी वन्यजीव अधिकारियों ने बाद में इस बात की पुष्टि की कि अजगर को सुरक्षित रूप से उसके उपयुक्त आवास में स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अजगर यूनिवर्सिटी में एक बड़ी सी बकरी को खाने के बाद वापस जंगल की ओर जा रहा था, तभी उसे देखा गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उस अजगर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे वन विभाग को सौंप दिया। अजगर के रेस्क्यू वाले वीडियो को सोशल साइट X पर प्रियंका रॉय नाम की यूजर ने अपने अकाउंट @Priyanka2110118 से शेयर किया है।
ये भी पढ़ें:
पंक्चर बना रहा था मेकैनिक, अचानक टायर फटा और उड़ गया अब्दुल, हादसे का Video देख सन्न रह गए लोग
चाय में बटर मिलाकर 50 रुपए में देती है ये लड़की, Video देख भड़के लोग, बोले- सब्जी भी काटकर डाल देतीं दीदी