A
Hindi News वायरल न्‍यूज स्कूल में घुसकर जबरन मीटर चेक कर रहा था विद्युत विभाग का कर्मचारी, बिजली से बड़ा झटका हेडमास्टर जी ने दे दिया

स्कूल में घुसकर जबरन मीटर चेक कर रहा था विद्युत विभाग का कर्मचारी, बिजली से बड़ा झटका हेडमास्टर जी ने दे दिया

स्कूल में घुसकर मीटर चेक करना एक विद्युत कर्मचारी को बहुत भारी पड़ गया। स्कूल के हेडमास्टर ने उसे ऐसा करने से रोका लेकिन वह नहीं माना। जिसे बाद गुरु जी ने उस सबक सीखा दिया।

विद्युत कर्मचारी और हेडमास्टर में हुई बहस- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA विद्युत कर्मचारी और हेडमास्टर में हुई बहस

कुछ लोग अपने काम को इतनी ज्यादा प्राथमिकता दे बैठते हैं कि उनकी वजह से पूरा सिस्टम हिल जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक स्कूल में लाइट चेक करने वाले विद्युत कर्मचारी के साथ। जो स्कूल की बिजली चेक करने के लिए स्कूल में जबरन घुसा चला आया। स्कूल के हेडमास्टर के बार-बार मना करने के बावजूद वह कर्मचारी नहीं माना और मीटर में लगे बिजली कनेक्शन को चेक करने लगा। इधर, कर्मचारी अपने कर्तव्य पथ पर बड़े ही ईमानदारी के साथ बढ़ रहे था। लेकिन स्कूल के हेडमास्टर को उसका जॉब को सबसे ऊपर रखने का अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे रोकने के लिए कुछ ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की थी।

बिजली का मीटर चेक करने स्कूल में घुसा था कर्मचारी

स्कूल में जो कुछ भी हुआ उसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्युत विभाग का कर्मचारी स्कूल में बिजली कनेक्शन चेक करने के लिए घुसता है और वह दनदनाते हुए प्रिंसिपल रूम की तरफ बढ़ते चला जाता है। उसे देख स्कूल के हेडमास्टर उसे रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह नहीं मानता और तुरंत हेडमास्टर जी के रूम में जाकर कुर्सी लगा लेता है और फिर मीटर में लगे बिजली कनेक्शन चेक करने लगता है।

हेडमास्टर जी ने तुरंत ही पढ़ा दिया पाठ

इधर, हेडमास्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अभी स्कूल बंद हो गया है तो फिलहाल आप यहां से जाइए और जब स्कूल खुलेगा तब आइएगा। इस पर वह कर्मचारी बोलता है कि आपके लिए स्कूल बंद हुआ है लेकिन मेरा काम चौबीसों घंटे चलते रहते हैं। मैं आज यहां मीटर चेक कर के ही जाऊंगा। इतना कहते हुए वह अपने काम में लग जाता है और हेडमास्टर पर आरोप लगाते हुए कहता है कि स्कूल में लगे मीटर से ही अपना निजी बिजली कनेक्शन भी करवाया गया है। अपनी पोल खुलते देख हेडमास्टर जी को उस विद्युत कर्मचारी पर गुस्सा आ जाता है और वे उसकी कुर्सी खींचकर उसे पटक देते हैं। विद्युत कर्मचारी नीचे धड़ाम से गिर पड़ता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @strugglewithkapil नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

पानी के अंदर खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे लोग, स्विमिंग पूल के नीचे भी घंटों लेते रहे सांस, Video में देखें आखिर कैसे

यहां घरों की छतों पर बनी है सड़क, सरपट दौड़ती हैं गाड़ियां, Video में देखें इंजीनियरिंग का यह नायाब नमूना