कुछ लोग अपने काम को इतनी ज्यादा प्राथमिकता दे बैठते हैं कि उनकी वजह से पूरा सिस्टम हिल जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक स्कूल में लाइट चेक करने वाले विद्युत कर्मचारी के साथ। जो स्कूल की बिजली चेक करने के लिए स्कूल में जबरन घुसा चला आया। स्कूल के हेडमास्टर के बार-बार मना करने के बावजूद वह कर्मचारी नहीं माना और मीटर में लगे बिजली कनेक्शन को चेक करने लगा। इधर, कर्मचारी अपने कर्तव्य पथ पर बड़े ही ईमानदारी के साथ बढ़ रहे था। लेकिन स्कूल के हेडमास्टर को उसका जॉब को सबसे ऊपर रखने का अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे रोकने के लिए कुछ ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की थी।
बिजली का मीटर चेक करने स्कूल में घुसा था कर्मचारी
स्कूल में जो कुछ भी हुआ उसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्युत विभाग का कर्मचारी स्कूल में बिजली कनेक्शन चेक करने के लिए घुसता है और वह दनदनाते हुए प्रिंसिपल रूम की तरफ बढ़ते चला जाता है। उसे देख स्कूल के हेडमास्टर उसे रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह नहीं मानता और तुरंत हेडमास्टर जी के रूम में जाकर कुर्सी लगा लेता है और फिर मीटर में लगे बिजली कनेक्शन चेक करने लगता है।
हेडमास्टर जी ने तुरंत ही पढ़ा दिया पाठ
इधर, हेडमास्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अभी स्कूल बंद हो गया है तो फिलहाल आप यहां से जाइए और जब स्कूल खुलेगा तब आइएगा। इस पर वह कर्मचारी बोलता है कि आपके लिए स्कूल बंद हुआ है लेकिन मेरा काम चौबीसों घंटे चलते रहते हैं। मैं आज यहां मीटर चेक कर के ही जाऊंगा। इतना कहते हुए वह अपने काम में लग जाता है और हेडमास्टर पर आरोप लगाते हुए कहता है कि स्कूल में लगे मीटर से ही अपना निजी बिजली कनेक्शन भी करवाया गया है। अपनी पोल खुलते देख हेडमास्टर जी को उस विद्युत कर्मचारी पर गुस्सा आ जाता है और वे उसकी कुर्सी खींचकर उसे पटक देते हैं। विद्युत कर्मचारी नीचे धड़ाम से गिर पड़ता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @strugglewithkapil नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
पानी के अंदर खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे लोग, स्विमिंग पूल के नीचे भी घंटों लेते रहे सांस, Video में देखें आखिर कैसे
यहां घरों की छतों पर बनी है सड़क, सरपट दौड़ती हैं गाड़ियां, Video में देखें इंजीनियरिंग का यह नायाब नमूना