सोशल मीडिया पर एक क्रिएटिव वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने लकड़ी को काटकर कुछ ऐसा कलाकृति तैयार कर दी कि उसमें भारत के 4 लोकप्रिय शिक्षक नजर आने लगे। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस कलाकृति को बनाने वाले आर्टिस्ट की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर कहा कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। साथ ही कई अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अद्भुत बताया। वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है।
शख्स ने लकड़ी पर बनाई शिक्षकों की कलाकृति
इस अद्भुत कला को वुड आर्टिस्ट मचान ने बनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लकड़ी को काट-काटकर भारत के चार फेमस टीचर्स का पोट्रेट बनाया गया है। वीडियो में एक शख्स उस लकड़ी को पलट- पलट कर दिखा रहा है, जिस पर भारत के लोकप्रिय युवा शिक्षकों की तस्वीरें बनी हुई हैं। पहली तस्वीर में लोकप्रिय शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति दिख रहे हैं। जैसे ही लकड़ी को पलटा जाता है उसके बाद पटना वाले खान सर का पोट्रेट सामने दिखने लगता है। इसके बाद लकड़ी को फिर से पलटा जाता है, जिस पर लोकप्रिय शिक्षक आरके श्रीवास्तव की तस्वीर नजर आती है और अंत में एक बार फिर से उस लकड़ी को पलटा जाता है, जिस पर फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पाण्डेय की तस्वीर बनाई गई है।
लोगों ने आर्टिस्ट की तारीफ की
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आरके श्रीवास्तव सर नामक पेज से शेयर किया गया है। लकड़ी पर तस्वीरों को बनाने वाले आर्टिस्ट के इस अनोखे टैलेंट को हर कोई सलाम कर रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, ऐसी अद्भुत प्रतिभा को सपोर्ट करना चाहिए। दूसरे ने लिखा - जिस देश में शिक्षकों को सेलिब्रिटी की तरह सम्मान मिलने लगे तो इसका मतलब साफ है कि युवा अपना रोल मॉडल अब शिक्षकों को मानने लगे हैं। यह किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए शुभ संकेत है।
ये भी पढ़ें:
एक-दूसरे के खून की प्यासी बनीं दो बाघिन, Video में कैद हुई खतरनाक जंग
जब ऊंट को खिलाया गया नींबू, खाते ही चकराया दिमाग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जानवर का रिएक्शन Video