हर इंसान को यह कहा जाता है कि आप जब भी कहीं बाहर जाएं, अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि बच्चे नादानी में कुछ ऐसी हरकते कर बैठते हैं जिस पर बाद में पछताना पड़ता है। बच्चे हर जगह खेलने के लिए चीजे ढूंढते रहते हैं और कुछ नहीं मिलने पर वहां मौजूद चीजों से ही खेलने लगते हैं। इस नादानी की वजह से वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें Escalator के साथ खेलने की वजह से एक बच्ची हादसे का शिकार हो जाती है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आपको एक Escalator नजर आएगा। उस Escalator के पास कुछ बच्चें भी मौजूद हैं। ये बच्चे अपनी नादानी में उस Escalator के हैंडग्रिल को पकड़कर खेलने लगते हैं। आप देख सकते हैं कि पहले एक बच्ची Escalator के हैंडग्रिल को पकड़कर कुछ ऊपर तक जाती है और फिर नीचे कूद जाती है। इसके बाद एक दूसरी बच्ची हैंडग्रिल को पकड़कर ऊपर जाती है। मगर बच्ची जब कुछ ज्यादा ही ऊपर चली जाती है तब उसे अपनी गलती का एहसास होता है। अब ज्यादा ऊपर जाने की वजह से बच्ची को डर लगने लगता है और वह अपना हाथ नहीं छोड़ पाती है। यह सब देख एक शख्स उसे बचाने के लिए Escalator पर तेजी के साथ चढ़ता है मगर जब तक वह वहां पहुंचता है तब तक बच्ची का हाथ छूट जाता है। और वह नीचे गिर जाती है। इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से बच्ची के पैर में चोट लग जाती है।
लोगों ने कही ये बात
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (X) पर @FAFO_TV नाम के पेज ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 245.1K व्यू मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा- लड़की को आज बड़ी सीख मिली है। एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये अब दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।
यहां देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें-
शादी का सबसे अनोखा थीम, दूल्हा-दुल्हन ने अपने कॉस्टयूम में आग लगाकर की एंट्री, देखने वाले हुए हैरान
स्ट्रीट लाइट पर चढ़ गई महिला, उसने किए ऐसे करतब कि देखने वाले दंग रह गए, आप भी देखिए वायरल वीडियो