A
Hindi News वायरल न्‍यूज VIDEO: सच हुई अखिलेश यादव की भविष्यवाणी; जिस विधायक को कहा था कि अब आप सांसद बनेंगे, आखिर वह अयोध्या से जीत ही गया

VIDEO: सच हुई अखिलेश यादव की भविष्यवाणी; जिस विधायक को कहा था कि अब आप सांसद बनेंगे, आखिर वह अयोध्या से जीत ही गया

अखिलेश यादव ने सपा के अयोध्या प्रत्याशी को लेकर एक भविष्यवाणी की थी जो आज चुनाव के नतीजे आने के बाद बिल्कुल सच साबित हो गए। अयोध्या से आखिरकार सपा के उम्मीदवार को ही जीत मिली है।

चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव और अयोध्या के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव और अयोध्या के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद

लोकसभा चुनाव में जो सबसे चौंका देने वाले रिजल्ट हैं वह है उत्तर प्रदेश में भाजपा की कम सीटें आना। उत्तर प्रदेश में भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इसी नुकसान में अयोध्या की सीट भी शामिल है। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार हार गए और जीत मिली सपा के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को। अवधेश प्रसाद ने भाजपा के उम्मीदवार लल्लू सिंह को काफी बड़े अंतर से हराया है। इस बात की उम्मीद भाजपा ने तो बिल्कुल भी नहीं की थी। हालांकि अवधेश प्रसाद की जीत की भविष्यवाणी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही कर दिया था। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सपा के उम्मीदवार अब विधायक से सांसद बनने जा रहे हैं। 

विधायक को कह दिया था पूर्व विधायक

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अयोध्या के फैजाबाद में अवधेश प्रसाद के पक्ष में प्रचार करने गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मंच से अवधेश प्रसाद की तरफ देखते हुए उन्हें पूर्व विधायक कह दिया था। यह सुनते ही अवधेश प्रसाद की जान हलक में आ गई थी। तभी अखिलेश यादव ने उन्हें निश्चिंत करते हुए कहा था कि अब आप विधायक नहीं रहेंगे, अब आप सांसद बनने जा रहे हो। 

अखिलेश यादव की भविष्यवाणी वाली वीडियो हुई वायरल

अब यह वीडियो चुनाव के रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि उस वक्त अखिलेश यादव की जुबान पर सच में मां सरस्वती बैठी थी। उनकी की हुई भविष्यवाणी आखिर में सच हो गई। अब जब लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आए तो सच में अवधेश प्रसाद अयोध्या सीट से सांसद के तौर पर चुने गए।  

ये भी पढ़ें:

All Eyes On Nitish Kumar: सरकार बनाने को लेकर सबकी नजर नीतीश पर टिकीं, पलटने वाले Memes हो रहे वायरल

रिजल्ट के रुझान आते ही सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बहार, लोग बना रहे मजेदार Memes