एयर इंडिया की बेंगलुरु से सैन फ्रैंसिस्को जाने वाली फ्लाइट में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री के खाने में बड़ा सा ब्लेड मिला है। घटना 9 जून की बताई जा रही है। मामले के सामने आने के बाद एयर इंडिया ने अपनी गलती मानी और कहा कि यह ब्लेड फूड प्रोसेसिंग यूनिट का है। जिस यात्री के खाने में यह ब्लेड मिली है उसने इस अपने मिल का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मामले के बारे में बताया है। यात्री ने लिखा है - एयर इंडिया के खाने में चाकू मिला है। जो आपके पेट को काट सकता है। यात्री ने बताया कि उसके खाने में एक चाकू का टुकड़ा छिपा हुआ था जो ब्लेड जैसा दिख रहा था। कुछ सेकंड तक खाना खाने के बाद मुझे इसका एहसास हुआ। शुक्र है कोई नुकसान नहीं हुआ। बेशक, दोष पूरी तरह से एयर इंडिया की कैटरिंग सेवा का है, लेकिन इस घटना की वजह से मेरे मन में एयर इंडिया की जो छवि है, उससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। यदि यह चाकू का टुकड़ा किसी बच्चे को परोसे गए भोजन में होता तो क्या होता?
कंपनी ने मानी अपनी गलती
देखते ही देखते यात्री का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसके पोस्ट पर एयर इंडिया ने कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें इस घटना के लिए खेद है। कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए आगे कहा कि खाने में मिला ब्लेड फूड प्रोसेसिंग यूनिट का है। यात्री को हुए इस दुखद अनुभव को हल्का करने के लिए एयर इंडिया ने उसे 1 तरफ से बिजनेस क्लास का टिकट दिया है। वह एक साल में जब भी चाहे इस टिकट पर यात्रा कर सकता है।
ये भी पढ़ें:
लड़की ने दादाजी की उम्र के 1-2 नहीं बल्कि बनाएं 7-7 बॉयफ्रेंड, पेंशन के पैसों से गर्लफ्रेंड को कराते हैं ऐश
VIDEO: डॉली चायवाले ने मालदीव में समन्दर किनारे लगाई अपनी टपरी, घूमने आए विदेशी पर्यटकों को पिलाई चाय