आमतौर पर फ्लाइट में इंसान 2-3 घंटे ही सफर कर अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है। अगर दूर का सफर होता है तो 7-8 घंटे लगते हैं। लेकिन जरा सोचिए आप किसी फ्लाइट में 9 घंटे तक सफर किए हों और फिर भी आप अपनी मंजिल तक ना पहुंच पाए। जाहिर सी बात है आपका दिमाग तो खराब होगा ही साथ में आप गुस्सा भी होंगे। कुछ ऐसा ही अजीब मामला इन दिनों चर्चा में है। जहां एक फ्लाइट ने 9 घंटे तक उड़ान भरी लेकिन वह यात्रियों को उनकी मंजिल तक नहीं पहुंचा पाई।
क्या था पूरा मामला
मामला लंदन के एयरपोर्ट का है, जहां एक प्लेन होस्टन जाने के लिए उड़ान भरता है लेकिन वह 9 घंटे तक का सफर कर यात्रियों को वापस लंदन एयरपोर्ट पर ही छोड़ देता है। जी हां, सुनने में यह अजीब लग रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजह और हैरान कर देने वाली है। दरअसल, फ्लाइट संख्या 195 लंदन से होस्टन जाने के लिए उड़ान भरती है और 5 घंटे की यात्रा करने के बाद वह अपनी मंजिल की ओर से लौट जाती है। अंत में फ्लाइट फिर से लंदन एयरपोर्ट पर ही लैंड होती है। अब इसके पीछे की वजह क्या थी वह हम आपको बता दे रहे हैं। दरअसल, इस फ्लाइट में एक छोटा सा टेक्निकल इश्यू था जिसकी वजह से फ्लाइट को वापस लंदन ही डायवर्ट करना पड़ा।
क्यों वापस बुलाई गई फ्लाइट
बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश एयरवेज की ये फ्लाइट करीब 4800 मील की उड़ान भरने के लिए एक दम तैयार थी, लेकिन करीब 5 घंटे उड़ने के बाद फ्लाइट में एक छोटा सा टेक्निकल इशू आ गया। जिसके बाद यह फ्लाइट वापस लंदन ही लौट आई। यह देख यात्रीयों ने अपना सिर पकड़ लिया हालांकि एयर लाइन ने फ्लाइट में क्या दिक्कत थी, इसके बारे में कुछ बताया नहीं लेकिन बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन में कोई समस्या थी, जिस वजह से फ्लाइट को अगली उड़ान में दिक्कत आ सकती थी इसलिए फ्लाइट को होस्टन ले जाए बगैर ही उसे लंदन वापस बुला लिया गया।
ये भी पढ़ें:
इन देशों में सबसे कॉमन हैं ये सरनेम, जानिए भारत और पाकिस्तान में कौन सा है
चीज एक फायदे अनेक, शख्स ने स्कूटी में लगवा दी टॉयलेट सीट, Video देख लोगों ने पूछा - स्कूटी है या चलता फिरता Toilet