A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये देखकर तो मोबाइल बनाने वाले अपना माथा पकड़ लेंगे, बंदे के जुगाड़ का Video वायरल

ये देखकर तो मोबाइल बनाने वाले अपना माथा पकड़ लेंगे, बंदे के जुगाड़ का Video वायरल

एक शख्स ने तीन अलग-अलग मोबाइल को मिलाकर जो काम किया है उसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे। मोबाइल बनाने वाले देख लेंगे तो अपना माथा पकड़ कर एक कोने में बैठ जाएंगे।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। आप जहां जाएंगे, आपको कुछ लोग मिल ही जाएंगे जो जुगाड़ करने में माहिर होते हैं। कुछ लोगों ऐसे जुगाड़ करते हैं कि उन्हें देखकर उनकी तारीफ करने का मन करता है तो वहीं कुछ लोगों का जुगाड़ देखने के बाद इंसान हैरान हो जाता है कि ये क्या बनाया है और क्यों बनाया है। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है और वो वीडियो आपको हैरान करने वाला है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

एक समय था जब सिर्फ की-पैड फोन आया करते थे। समय के साथ टेक्नोलॉजी बदली और आज के समय में तो फोल्डेबल फोन भी आ रहे हैं। शायद उन्हीं फोल्डेबल फोन को देखने के बाद एक शख्स ने अपना दिमाग चलाया और तीन अलग-अलग फोन को मिलाकर उसने कुछ ऐसा फोल्डेबल बनाया जो आपको हैरान कर देगा। दरवाजे में लगने वाले कब्जे को उस आदमी ने तीनों फोन में चिपकाया और उन्हें एक दूसरे के साथ जोड़ दिया। अब उस कब्जे से वो उन फोन को फोल्ड करते हुए एक साथ रख रहा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर flirting.fitness नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पूरा मोबाइल समाज डरा हुआ है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मोबाइल कंपनीज में डर का माहौल है। दूसरे यूजर ने लिखा- इंडियन में टैलेंट की कमी नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये पक्का इंजीनियर का कोर्स किया होगा वो भी उल्टा। एक अन्य यूजर ने लिखा- इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।

ये भी पढ़ें-

कुछ पैसों में बंदे ने खोल दी अपने झूठ की पोल, Video देख हैरान हो जाएंगे आप

दीदी ने अपने पति की ही कर दी बेइज्जती, Video देख लोग बोले- 'मैं तो न सहता भाई'