घर की सफाई करने के बाद शख्स ने मांगे पैसे, महिला के रिप्लाई ने पूरा मामला ही बदल दिया, चैट हुआ वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने घर की सफाई करने के बाद महिला से पैसे मांगे। महिला की रिप्लाई ने पूरा मामला ही बदला दिया।
इंसान स्वस्थ रहने के लिए हर रोज अपने शरीर की सफाई करता रहता है। हर कुछ दिनों में वह अपने कपड़े भी धोता है। मगर इतना ही काफी नहीं है, इंसान को समय-समय पर अपने घर की भी सफाई करना होता है, ताकि घर के अंदर की गंदगी को हटाया जा सके। अब कुछ लोग तो अपने घर की सफाई खुद कर लेते हैं, मगर कुछ लोग किसी कंपनी को हायर करते हैं और अपना घर साफ करने के बदले उन्हें पैसे देते हैं। ऐसे ही सफाई का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने दावा किया है कि उसकी कस्टमर ने अपने घर की सफाई करने के बाद उसे पैसे नहीं दिए। मगर महिला का रिप्लाई पढ़ने के बाद पूरा मामला ही बदल जाएगा।
सोशल मीडिया पर चैट हुआ वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Clean Me Carpet and Upholstery Doncaster नाम के पेज पर मार्क नाम के एक शख्स के चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'पिछले सप्ताह हमारे सामने एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जब एक ग्राहक ने भुगतान करने से इनकार कर दिया। एक बड़े कोने वाले सोफे, 3 बेडरूम के कालीन और एक पत्थर के फर्श की सफाई के बाद ग्राहक ने हमें बताया कि वह परिणामों से बिल्कुल खुश है। ये बहुत बढ़िया खबर या ऐसा हमने सोचा!भुगतान का अनुरोध करने पर ग्राहक ने हमें नीचे दिया गया संदेश भेजा।' इतना लिखने के बाद यूजर ने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
स्क्रीनशॉट में सबसे पहले यूजर का मैसेज है जिसमें उसने लिखा है कि, 'हाय जैस्मीन, कल की सफाई के बाद अपना भुगतान करने के लिए लिंक ढूंढे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने भुगतान का माध्यम चुनें।' इस मैसेज के बाद महिला ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'समझो हमारी शादी हो चुकी हैं और हमारे तीन बच्चे भी हैं।'
यहां देखें वायरल चैट
इस मैसेज को पढ़ने के बाद आप तो समझ ही गए होंगे कि एक शख्स ने अपने ही घर में सफाई की और बाद में अपनी पत्नी से मजाक में सफाई के बदले पैसों की मांग की। स्क्रीनशॉट में अगर आप नाम पर ध्यान देंगे तो वहां आपको 'The Wife' लिखा हुआ भी नजर आएगा। आप इस पूरे पोस्ट को फेसबुक पर Clean Me Carpet and Upholstery Doncaster नाम के पेज पर भी पढ़ सकते हैं। पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान में बुलेट की कीमत सिर्फ इतनी, ये कैसे हो सकता है
"मैं तुम्हें क्यों डेट करूं?" लड़की के सवाल पर लड़के ने दिया कुछ ऐसा जवाब कि इंटरनेट पर छा गया बंदा