A
Hindi News वायरल न्‍यूज कंपनी ने शख्स से एक झटके में छीनी नौकरी, कर्मचारी ने फिर सिखाया ऐसा सबक कि जिंदगी भर रहेगा याद

कंपनी ने शख्स से एक झटके में छीनी नौकरी, कर्मचारी ने फिर सिखाया ऐसा सबक कि जिंदगी भर रहेगा याद

कंपनी द्वारा नौकरी से निकालने के बाद हर किसी का दिमाग खराब हो जाता है। और ऐसे में अगर कंपनी आपको कोई काम पकड़ा दे तो कैसा लगेगा। ऐसा आपके साथ नहीं हुआ होगा मगर एक शख्स के साथ हुआ जिसने अपना अनुभव साझा किया है।

रेडिट पर शख्स ने बताई अपनी कहानी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA रेडिट पर शख्स ने बताई अपनी कहानी

आज के समय में नौकरी पाना बहुत मुश्किल काम है। एक नौकरी के लिए आदमी को 100 जगह हाथ-पैर मारना पड़ता है। उसके बाद भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उसे नौकरी मिल जाएगी। और ऐसे में अगर कोई कंपनी किसी कर्मचारी को एक झटके में नौकरी से निकाल दे तो उसका दिमाग तो खराब हो ही जाएगा। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जिसे उसकी कंपनी ने नौकरी से अचानक निकाल दिया। इतना ही नहीं नौकरी से निकालने के बाद उसे लैपटॉप कूरियर करने का एक काम और पकड़ा दिया। इसके बाद उस बंदे ने कंपनी से गजब का बदला लिया। शख्स ने पोस्ट में बताया कि कंपनी से कई लोगों को नौकरी से निकाला गया जिसमें वह भी शामिल था।

Reddit पर बंदे ने बताया पूरा मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेडिट पर r/MaliciousCompliance नाम के यूजर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए यह पूरा मामला बताया है। पोस्ट में उस शख्स ने हेडिंग में लिखा है कि 'छंटनी के बाद हमारा लैपटॉप वापस भेज दें? ठीक है!' उसके बाद उसने आगे लिखा कि, 'मुझे हाल ही में मेरी रिमोट जॉब से निकाल दिया गया। HR के साथ वीडियो चैट के तुरंत बाद ही मेरे से सभी एक्सेज ले ली गई। मुझे किसी को बाय करने का भी मौका नहीं मिला। मुझे इस तरह नौकरी से निकालने के बाद कंपनी ने मुझे लैपटॉप को कूरियर करने के लिए कहा। मतलब यह कैसे सोच सकती है कि इतनी बुरी तरह से निकाले जाने के बाद मैं उनके काम के लिए अपना समय बर्बाद करूंगा।'

कंपनी को लगा दिया चूना

बंदे ने आगे लिखते हुए बताया कि, 'कंपनी ने मुझे शिपिंग कोड दिया जो शहर में कहीं काम ही नहीं कर रहा था। इस वजह से मुझे कई जगह घूमना पड़ा। उनका लैपटॉप कुरियर करने के लिए मुझे अपनी जेब से भुगतान करना पड़ा। हालांकि कंपनी ने कहा कि मुझे यह पैसा वापस मिल जाएगा। इसलिए मैंने उस बॉक्स में बाथरूम के टाइल्स भर कर उसका वजन बढ़ा दिया और भेज दिया। इतना ही नहीं मैंने माउस और अन्य चीजों को दूसरे डिब्बे में भेजा और ऐसा ही उसका भी वजन बढ़ाया। इस तरह लगभग $500(41,610 रुपये) के लैपटॉप उन्हें $840(69,905 रुपये) का पड़ा। मुझे अब लगता है कि आगे से वो किसी को ऐसे नौकरी से नहीं निकालेंगे।'

यहां पढ़िए पोस्ट

https://www.reddit.com/r/MaliciousCompliance/comments/16re3cq/send_my_la...

लोगों का रहा ऐसा रिएक्शन

कंपनी से बदला लेने के इस अनोखे तरीके को लोगों ने खूब पसंद किया है। एक रेडिट यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मुझे तुम्हारा ये तरीका काफी अच्छा लगा। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा- क्या तुम्हें कंपनी ने पैसा वापस दिया।

ये भी पढ़ें-

अच्छा तो इस कारण से बसों की सीटें सफेद रंग की नहीं होती, वीडियो देखने के बाद आप भी होंगे हैरान

टीचर बनो तो ऐसा, रिटायरमेंट पर बच्चों ने रो-रोकर अध्यापिका को दी विदाई, आपका दिल छू लेगा यह वीडियो