सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए और किसी वीडियो में क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन कुछ अलग और अनोखा वायरल होता हुआ नजर आ ही जाता है। कभी-कभी तो ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान पूरी तरह से हैरान हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने अब तक ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप कई बार पेट्रोल पंप पर गए होंगे और आपने यह नोटिस किया होगा कि वहां पर फोन का इस्तेमाल करने और माचिस, लाइटर आदि का इस्तेमाल करने पर रोक होती है। लेकिन वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग पेट्रोल पंप पर बैठकर वहां आग सेंक रहे हैं। वीडियो में यह भी नजर आता है कि वहीं पास में एक टैंकर भी खड़ा है मगर फिर भी वो आग सेंकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिली मगर अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पूरा हाईवे समाज डरा हुआ है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मौत को हाथ में लेकर बैठे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- कैसे कर लेते हैं लोग। तीसरे यूजर ने लिखा- अपने मौत का इंतजाम खुद ही कर रहे हैं। चौथे यूजर ने लिखा- बड़े खतरनाक लोग हैं भाईसाहब। वहीं कई यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसा हो सकता है कि पेट्रोल खत्म हो और टैंकर भी खाली हो।
ये भी पढ़ें-
दोस्तों ने बहुत ही अलग तरीके से मनाया अपने दोस्त का जन्मदिन, Video देखना तो बनता है
कुछ भी मिल जाए मगर ऐसी किस्मत ना मिले, Video देख आपको भी शख्स के लिए लगेगा बुरा