ऊपर जो तस्वीर आपने देखी है वो किसी भूकंप या प्राकृतिक आपदा का नतीजा नहीं है। बल्कि धंसी है हैदराबाद नगर निगम की व्यवस्था। ये सड़क अपने नीचे नगर निगम की लापरवाही के भारी जलजमाव के कारण धरती में समाने को आतुर है। आधिकारियों की लापरवाही सड़क की छाती पर लात रखकर बाहर आ गई। गलती नगर निगम नहीं, पानी की है कि वह सड़क के नीच जमा होने ही क्यों गया। दरअसल ये जो सड़क धंसी है वह हैदराबाद के गोशामहल इलाके में है। सड़क के नीचे जलभराव सड़क धंसने की वजह बताई जा रही है।
भारत में सड़कों का धंसना कोई नया नहीं है। लिहाजा आपको चौंकने की जरूरत नहीं है। बस यहां कुछ नया देखने को मिला है। हैदराबाद नगर निगम ने लोगों के लिए अंडरग्राउंड सब्जी मंडी का भी प्रबंध कराया है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह पूरी की पूरी सब्जी मंडी सड़क के नीचे पहुंच गई। अगर आप नीचे जाकर सब्जी ले सकते हैं तो लेकर दिखाएं। मोलभाव भी नहीं करना होगा, क्योंकि दुकानदार तो सब्जी का ठेला छोड़कर ऊपर ही हैं। इस सड़क में न केवल दुकानें बल्कि कार, मोटरसाइकिल सहित कई गाड़िया भी समा गईं। यानी कि अंडरग्राउंड पार्किंग का इंतजाम भी है।
हैदराबाद में हुई इस घटना के कारणों की आशंका जताई जा रही है कि सड़क के नीचे से गुजर रही पानी की पाइप लाइन इसकी वजह है। गनीमत रही कि सड़क धंसने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस और नगर निगम ( GHMC) के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।