शख्स ने बताई LKG की फीस जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, पोस्ट हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। उस पोस्ट में शख्स ने हैदराबाद में LKG की फीस बताई जिसे पढ़ने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।
दुनिया भर में जितने भी लोग हैं, खासतौर पर गरीब और आम आदमी, उन्हें सिर्फ एक चीज से दिक्कत होती है और वो है बढ़ती हुई महंगाई। महंगाई के बढ़ जाने से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। खाने पीने की चीजों से लेकर कपड़े आदी हर चीज महंगाई से प्रभावित होती है और वह फिर इंसान को प्रभावित करती है। लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसे पढ़ने के बाद आप सोचेंगे कि इस लिस्ट में अब पढ़ाई को भी डालना पड़ेगा। महंगाई सिर्फ खाने पीने की चीजों में नहीं पढ़ाई में भी हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट में ऐसा क्या है?
वायरल पोस्ट में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अभी वायरल हो रहा है। उस पोस्ट में शख्स ने LKG की फीस बताई है। पोस्ट के मुताबिक LKG की फीस हैदराबाद में 2.3 लाख से बढ़कर 3.7 लाख हो गई है। पोस्ट में शख्स ने लिखा है, 'हैदराबाद में LKG की फीस 2.3 लाख से बढ़कर 3.7 लाख हो गई है, जो राष्ट्रीय स्तर पर भी है। हम घर की कीमतों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जबकि असली महंगाई शिक्षा में हुई है। मुद्रास्फीति को समायोजित करने पर, पिछले 30 वर्षों में स्कूल की फीस 9 गुना और कॉलेज की फीस 20 गुना बढ़ गई है। शिक्षा अब सस्ती नहीं रही।'
यहां देखें वायरल पोस्ट
इस पोस्ट को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @aviralbhat नाम के अकाउंट से किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सबसे बेकार बात यह है कि पैरेंट के नाते तुम कुछ भी नहीं कर सकते। दूसरे यूजर ने लिखा- होमस्कूलिंग नई सामान्य बात है। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे हैरानी हो रही है कि वो बच्चों को LKG में क्या पढ़ाते हों, कोडिंग, AI या फिर सिर्फ कविता और अल्फाबेट।
ये भी पढ़ें-
बाइक पर शख्स ने किया गजब का स्टंट मगर टाइमिंग हो गई खराब, Video देखकर पता चलेगा 'कैसे'