लोग अलग-अलग वीडियो को रिकॉर्ड करके या फिर बनाकर उन्हें सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपने ऐसे तमाम वीडियो और पोस्ट तो देखे ही होंगे। कुछ वीडियो इतने अनोखे और अलग होते हैं कि लोग उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल ही कर देते हैं। हर दिन कुछ नया और अलग वीडियो वायरल होता है जिन्हें देखने के बाद आप रिएक्ट करते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो वीडियो लोगों का ध्यान काफी खींच रहा है।
शख्स ने वीडियो में क्या बताया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक पेज पर नॉर्मल, टीचर, कैलीग्राफर और डॉक्टर लिखा हुआ है और साथ में ही उनके आगे स्पेस भी छोड़ गया है। इसके बाद वह शख्स उन सभी के आगे अलग-अलग तरीके से I Love You लिखता है। नॉर्मल के सामने तो बहुत ही साधारण तरीके से I Love You लिखता है। इसके बाद टीचर के सामने अच्छी हैंडराइटिंग में लिखता है। फिर कैलीग्राफिर के आगे बहुत ही सुंदर और कर्सिव राइटिंग में I Love You को लिखता है। इसके बाद डॉक्टर की बारी आती है। उसके आगे बस पेन को घसीट देता है और छोड़ देता है। लोगों को डॉक्टर वाला तरीका काफी पसंद आता है। मजाकिया तौर पर बनाया गया यह वीडियो लोग खूब देख रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अलग-अलग लोगों द्वारा I Love You लिखने के तरीके।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- डॉक्टर वाला बेस्ट है। दूसरे यूजर ने लिखा- डॉक्टर ने अच्छा लिखा। तीसरे यूजर ने लिखा- डॉक्टर वाला सबसे खतरनाक है। एक अन्य यूजर ने लिखा- डॉक्टर का तरीका सबसे बेस्ट था।
ये भी पढ़ें-
Elon Musk की मां ने शेयर की बेटे की पुरानी तस्वीर, लोगों को सुनाई फोटो के पीछे की कहानी
'बॉयफ्रेंड है?', सवाल पर लड़की ने दिया यह जवाब, सुनते ही अगले इंसान ने कर दिया मना, चैट हुआ वायरल