बाइक की पेट्रोल टंकी में पटाखा डालकर शख्स ने फोड़ा, Video में देखें फिर जो भी हुआ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। एक शख्स ने अपनी बाइक की पेट्रोल टंकी में ही पटाखा फोड़ दिया।
आज के समय में अधिकतर लोग आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव मिल जाएंगे जिनके पास स्मार्ट फोन है। कुछ लोग ही ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल तो करते हैं मगर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। आप शायद इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर एक्टिव रहते होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते हैं। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी डांस और जुगाड़ जैसे वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है मगर यह थोड़ा अलग है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स अपनी बाइक की पेट्रोल टंकी में पटाखा डाल रहा है। पेट्रोल की टंकी को देखकर ऐसा लगता है कि बाइक काफी पुरानी होगी। टंकी में पटाखा डालने के बाद शख्स उसमें आग लगाकर दूर जाकर खड़ा हो जाता है। कुछ देर बाद पटाखा फटता है और उसके कारण बाइक की पेट्रोल टंकी और सीट हवा में उछलकर दूर जाकर गिर जाते हैं। वीडियो कब का है इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'शाबाश बेटा, अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी में सुतली बम डालकर जला दिया, आगे देखो क्या हुआ।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 83 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई पागल है क्या यह लड़का, ऐसा क्यों कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है, मान गए भाई के टैलेंट को। तीसरे यूजर ने लिखा- मोटरसाइकिल की टंकी निकालने का बहुत ही अच्छा तरीका निकाला। एक अन्य यूजर ने लिखा- खुद का नुकसान कर दिया।
ये भी पढ़ें-
कामचोरी करते मजदूर की खुल गई पोल, अब Video सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल