A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'इसके लिए तो नरक में VIP टिकट बुक है', शख्स ने जलती चिता से जला ली बीड़ी, Video देख लोगों ने बताया- Pro max बदमाश

'इसके लिए तो नरक में VIP टिकट बुक है', शख्स ने जलती चिता से जला ली बीड़ी, Video देख लोगों ने बताया- Pro max बदमाश

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों का कलेजा ही बैठ गया। दरअसल, एक शख्स जलती चिता के सामने बैठकर सिगरेट जलाते हुए दिख रहा था। शख्स को देख लोगों के मन में खौफ ऐसा बैठा कि लोगों को ये किसी बुरे सपने से कम नहीं लग रहा।

जलती चिता से बीड़ी जलाता शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA जलती चिता से बीड़ी जलाता शख्स

कई लोगों के जीवन में डर और भय नाम की कोई चीज नहीं होती। अब इस बंदे को ही देख लीजिए। इसकी हरकतों को देख कोई कह सकता है कि इसके अंदर किसी बात को लेकर कोई डर होगा। ये आदमी डर से काफी ऊपर उठ चुका है। जहां लोगों को भूत-प्रेत का डर जीने नहीं देता, वहीं ये अपने कारनामे से आत्माओं को चुनौती दे रहा है कि अगर कुछ बिगाड़ सको तो बिगाड़ कर देख लो। शख्स की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसकी हरकतों को देख इसे प्रो लेवल का बदमाश बता रहे हैं।

चिता की आग से जला ली बीड़ी

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स श्मशान घाट पर मौजूद है और वह जलती चिता के अंगारे पर अपनी सिगरेट जला रहा है। सिगरेट को जला लेने के बाद वह आदमी खुद चिता के सामने ही बैठकर सिगरेट पीने लगता है। भला किसी की इतनी हिम्मत होगी कि वह जलती चिता से अपनी सिगरेट जलाकर पी ले। ये तो सोचकर ही दिल कांप जाता है। लेकिन शख्स को इससे कोई फर्क पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। 

वीडियो देख लोगों ने शख्स को बताया खतरनाक

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @trendruiners नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने लिखा- इस आदमी के लिए नरक में अलग से टिकट बुक है। दूसरे ने लिखा- जिसकी चिता जली है, वह अब रात को इसके पास आकर इससे बीड़ी मांगेगा। तीसरे ने लिखा- कितने तेजस्वी लोग है यार। चौथे ने लिखा- हैकर है ये हैकर। पांचवें ने लिखा- भाई तो प्रो लेवल बदमाश निकला। 

ये भी पढ़ें:

वैलेंटाइन डे पर अंकल ने खूब मजे लिए, लूंगी पहन किया ऐसा डांस, देख जवान लड़के भी अपनी जवानी पर शर्माने लगेंगे

लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ बनाया ऐसा Video, देखकर दिलजलों के कलेजे पर लोटने लगा सांप

'शरमा गईं भाभी जी!', एग्जाम देने आई इस महिला और रिपोर्टर का Video हुआ वायरल, क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग