A
Hindi News वायरल न्‍यूज अब पंजाब में भी दिखेगा Statue of Liberty! शख्स का कारनामा देख हर कोई दंग है, Video हुआ वायरल

अब पंजाब में भी दिखेगा Statue of Liberty! शख्स का कारनामा देख हर कोई दंग है, Video हुआ वायरल

अब आपको स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी देखने के लिए विदेश जाने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप अपने देश में भी बड़े आराम से स्टैच्यू ऑफिर लिबर्टी देख सकते हैं। यह बात हम नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बोल रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

हमारे देश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद हैं जिनकी कलाकारी देखने के बाद अच्छे से अच्छे लोग हैरान हो जाएंगे। आप सभी ने Statue of Liberty का नाम तो सुना ही होगा। आप यह भी जानते हैं कि यह स्टैच्यू भारत में नहीं है बल्कि अमेरिका में है। कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इसे देखने के बड़ी चाहत होती होगी मगर पैसों के कारण अब तक अमेरिका नहीं जा पाए और इसे नहीं देख पाए हैं। मगर अब इसे देखने के लिए आपको अमेरिका जाने की जरूरत नहीं है,  बस आप पंजाब चले जाइए, आपका काम हो जाएगा। कुछ समझ नहीं आया, कोई बात नहीं आइे आपको विस्तार से बताते हैं।

पंजाब में दिखा स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी!

सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पंजाब के तरनतारन का बताया जा रहा है। इस वीडियो ने अपने अजीबोगरीब प्रदर्शन के कारण इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है। वीडियो में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जैसी एक रेप्लिका गांव में एक निर्माणाधीन इमारत के ऊपर रखी हुई दिखाई दे रही है। दरअसल एक शख्स ने अपने घर के ऊपर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जैसा दिखना वाला स्टैच्यू अपने घर के ऊपर ही बनवा दिया। और यही कारण है वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जो भी यह वीडियो देख रहा है वह हैरान हो जा रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसपर रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- United State of Amritsar. दूसरे यूजर ने लिका- अमेरिका का वीजा ना मिलने की भड़ास। तीसरे यूजर ने लिखा- स्टैच्यू ऑफ सरसो का साग। एक यूजर ने लिखा- जब आप लस्सी में दारू मिला दें। वहीं एक यूजर का कहना है कि, 'वैसे यह एक पानी की टंकी है। पंजाब में पानी की टंकी के कई अलग-अलग आकार हैं। कुछ सामान्य टैंकों की संरचना ईगल, ट्रैक्टर, हवाई जहाज, रॉकेट, फुटबॉल हैं। वे निश्चित रूप से अद्भुत दिखते हैं।'

आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है जिसने लोगों को हैरान किया है। इससे पहले मार्च में कनाडा में रहने वाले दलबीर सिंह नाम के एक NRI ने पंजाब के जालंधर जिले में एक घर की छत पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिकृति बनाई थी। इसके अलावा लोगों द्वारा ताज महल से प्रेरित घरों की प्रतिकृतियां बनाने की खबरें भी अतीत में सुर्खियां बनी हैं। साल 2023 में चेन्नई के तमिलनाडु के एक व्यवसायी ने तिरुवरूर के पास अम्मायप्पन में अपनी दिवंगत मां के लिए एक मिनी ताज महल स्मारक घर बनाया। इसी तरह 2021 में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ताज महल जैसा एक घर उपहार में दिया था।

ये भी पढ़ें-

Video: यात्रीयों से भरे ट्रेन में शख्स ने पेश किया अपना शानदार परफॉर्मेंस, गाना सुनकर आप भी हार बैठेंगे अपना दिल

Jugaad Ka Video: कहां से लेकर आते हैं लोग इतना तगड़ा दिमाग! शख्स का जुगाड़ देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी