सांप को दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है। लेकिन इंसान उनसे भी ज्यादा खतरनाक होता है, जो ऐसे हर एक खतरनाक जीव को अपना पालतू बना लेता है। आज कल तो सांप को पालना इंसानों के नए ट्रेंड में शामिल है। लोग सांप को पालते हैं और अपनी विलासिता का शोर पूरी दुनिया के लोगों को सुनाते हैं। हाल में कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां वायरल हो रहे एक वीडियो में एक छोटी सी बच्ची की गर्दन में सांप लिपटा दिख रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटी बच्ची थोड़ी डरी सी लग रही है, वह एक विशाल सांप को संभालते हुए नजर आ रही है, जो उसके शरीर पर रेंगते हुए उसकी गर्दन में लिपटते जा रहा है। हालांकि सांप पालतू था इसलिए वह उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाता।
बच्ची के पेज पर इस तरह के कई और वीडियो
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @snakemasterexotics नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - 'मैं एरियाना हूँ! अंदाज़ा लगाओ? मेरे गले में यह बड़ा IMG सांप लिपटा हुआ है! लेकिन चिंता मत करो, मैंने इसे कंट्रोल कर लिया है।" एरियाना नाम की लड़की सांपों की शौकीन है और उसके इंस्टाग्राम पेज @snakemasterexotics पर सांप की विभिन्न प्रजातियों के साथ उसके कई वीडियो और तस्वीरें आपको मिल जाएंगे। एरियाना को लगभग 4 लाख लोग फॉलो करते हैं। उसके इंस्टाग्राम के पेज पर लिखा है - "एक लड़की और सांपों के लिए उसका जुनून।"
मां-बाप पर भड़के लोग
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग वीडियो पर कमेंट कर बोलने लगे कि इस बच्ची के मां-बाप सोशल मीडिया कंटेंट के लिए अपने बच्चे की जान को खतरे में डाल रहे हैं। कई यूजर्स ने बच्ची के माता-पिता के की आलोचना की, और कहा कि कंटेंट के लिए कोई भी मां-बाप इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना हरकत तो नहीं करेगा। वहीं कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा - ''आप किस तरह के माता-पिता हैं, बेचारे बच्ची को खतरे का पता नहीं है और आप भी उसे ऐसा करने से रोक नहीं पा रहे हैं।'' कई अन्य लोगों ने तो इतना तक कह दिया कि, ''इस बच्ची के माता-पिता को गिरफ्तार करने और उस बच्ची के लिए दूसरा परिवार खोजने की जरूरत है।''
ये भी पढ़ें:
मां की भक्ति में लीन हुआ पुजारी, दुर्गा पूजा पंडाल में ढोल की थाप पर खुशी के मारे जी भर के नाचा, Video हुआ वायरल
रफ्तार से आगे बढ़ रही थी ट्रेन, तभी रेलवे ट्रैक पर आ गया 60 हाथियों का झुंड, आगे जो हुआ देख लोगों ने ली चैन की सांस