अपने शौक को पाले रखने वाला इंसान हमेशा बहुत ही खुश रहता है। इस बात की गवाही आपको यह वायरल हो रहा वीडियो देगा। जिसमें एक 82 साल की दादी स्टेज पर अपना डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। शौक चाहे किसी भी चीज का क्यों ना हो, जब तक वह आपके अंदर जिंदा है तब तक आप अंदर से खुश और उत्साहित रहेंगे। शौक के आगे उम्र कभी भी बाधा नहीं बन सकती। यह बात भी दादी के इस वीडियो को देखने के बाद पता चलती है। दादी का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दादी ने किया कमाल का डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी एक फ्रॉक पहनी हुई हैं और वे स्टेज पर 'मेरा नाम चिन चिन चू' गाने पर डांस कर रही हैं। दादी बहुत ही खूबसूरती के साथ स्टेज पर अपने डांस को परफॉर्म कर रही हैं। उनकी आउटफिट से लेकर उनका मेकअप, सब कुछ देखने में बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहा है। इसके अलावा इस उम्र में भी दादी की इस कमाल की एनर्जी को दाद देनी पड़ेगी। साथी ही उनके डांस मूव्स इतने ज्यादा परफेक्ट हैं जैसे वे नहीं कोई कोरियोग्राफर डांस कर रहा हो। ऐसा भी हो सकता है कि दादी पेशे से कोरियोग्राफर रहीं हो।
वीडियो देख लोग कर रहे दादी के डांस की तारीफ
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hum.kalakaar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि दादी का नाम कंचन माला है और ये हर साल परफॉर्म करती हैं। आगे लिखा गया है कि, 'हर साल मैं उन्हें डांस करते देखती हूं, इसी को पैशन कहते हैं। बहुत सारा प्यार और सम्मान। इस इवेंट को ऑर्गनाइज करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।' वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने दादी के इस परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की।
ये भी पढ़ें:
Video: घर बसने से लेकर टूटने तक का सफर, मेहंदी डिजाइन के जरिए महिला ने शेयर की अपनी दर्द भरी कहानी
मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं था हाथी, खुद से दूर जाते देख उमड़ा गजराज का प्यार, दोस्ती का ये Video देख खुश हुए लोग