सोशल मीडिया के दौर में पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। अब पुलिस अपराधियों और गलत कामों में शामिल लोगों के वीडियो भी बनाकर जारी करती है। जिसके बाद कई बार ऐसा होता है कि वीडियो वायरल हो जाता है। जैसे सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में गुटखा की खेप में कई करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। यह देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए।
गुटखा के अंदर 40 हजार डॉलर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधिकारी गुटखा के पैकेट को फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि जैसे ही अधिकारी पैकेट को फाड़ रहे हैं उसमें से पैसे निकलते नजर आ रहे हैं। शातिर बदमाशों ने काफी दिमाग लगाकर नोटों की करेंसी को गुटखे के अंदर पैक कर लिया था।वीडियो में आगे देखें तो कई पैकेट नजर आ रहे हैं। इन सभी पैकेट्स में सिर्फ करेंसी भरी गई है। हालांकि वीडियो में आपको भारतीय नोट नहीं बल्कि डॉलर दिख रहे हैं।
कस्टम अधिकारियों के उड़ गए होश
मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता एयरपोर्ट पर एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा। जब अधिकारियों ने तलाशी ली तो उनके भी होश उड़ गए। इस तलाशी के दौरान अधिकारियों को गुटखे के पैकेट से 40,000 अमेरिकी डॉलर मिले। यह बड़ी रकम कोलकाता से बैंकॉक ले जाई जा रही थी। ये पहली बार नहीं है जब एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना हुई है। कई बार यहां चौंकाने वाले घटना हुए हैं।