A
Hindi News वायरल न्‍यूज बच्चे और कौवे की दोस्ती सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, Video देख हैरान रह गए यूजर्स

बच्चे और कौवे की दोस्ती सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, Video देख हैरान रह गए यूजर्स

एक 2 साल के बच्चे और कौवे की दोस्ती सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वे दोनों एक साथ घूमते-फिरते, खाते-पीते नजर आ रहे हैं।

कौवे और बच्चे की दोस्ती का वीडियो हो रहा वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA कौवे और बच्चे की दोस्ती का वीडियो हो रहा वायरल

इंसानों के साथ पशु-पक्षियों की दोस्ती का वीडियो तो आपने तमाम देखे होंगे। लेकिन आपने आज तक ऐसी दोस्ती नहीं देखी होगी। जहां एक दो साल के बच्चे का दोस्त एक कौआ है। जो उसके साथ उसके साए की तरह चिपका रहता है और पूरा दिन वह उसके साथ रहता है। बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उस कौवे को बच्चे के साथ देखा जा सकता है। बच्चे के वीडियो को देख लोगों का यह मानना है कि जरूर बच्चे और उस कौवे का पिछले जन्म में कोई रिश्ता रहा होगा।

बच्चे और कौवे की दोस्ती का वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में बच्चे और कौवे को एक साथ देखा जा सकता है। जहां वे साथ में घूमते-टहलते और एक साथ खाना खाते देखे जा सकते हैं। ना ही बच्चा उस कौवे को कोई नुकसान पहुंचा रहा है और ना ही वह कौवा उससे डर कर उड़ने की कोशिश कर रहा है। जब बच्चा घर के अंदर चला जाता है तो कौवा खिड़की पर आकर बैठ जाता है। जब बच्चे की मां उसे स्कूल छोड़ने या फिर उसे लेने जाती है तो कौवा भी उनके साथ बच्चे के पीछे-पीछे चलते दिखता है। बच्चा जब खाना खाता है तब वह कौवा भी उसकी डिनर टेबल पर आकर बैठ जाता है। यानी कि वह कौवा पूरे दिन उस बच्चे के साथ-साथ रहता है।

साए की तरह हमेशा रहता है साथ

कौवे और बच्चे की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @yourpaws.global नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। शेयर किए गए वीडियो के साथ बच्चे और कौवे के बारे में कुछ जानकारियां भी दी गई हैं। जिसमें बताया गया है कि बच्चा अभी 2 साल का है और उसका नाम ओटो है। जबकि कौवा एक जंगली कौवा है और उसका नाम रसेल है। यूं तो कौवा उस बच्चे के साथ उसके घर में नहीं रहता लेकिन जैसे ही वह घर से बाहर निकलता है। तब कौवा उसके पीछे-पीछे लग जाता है और उसका साथ कभी नहीं छोड़ता। कौवा हमेशा यह चाहता है कि वह बच्चा घर से बाहर निकले और उसके साथ खेले।.

ये भी पढ़ें:

पानी के अंदर खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे लोग, स्विमिंग पूल के नीचे भी घंटों लेते रहे सांस, Video में देखें आखिर कैसे

Video: बहन की शादी में जीजा जी के साथ डांस कर रही थी लड़की, हरकतें देख फुल गया दीदी का मुंह