A
Hindi News वायरल न्‍यूज हबीबी ये क्या हुई! 2 पहियों पर दौड़ती कार पर चाय की चुस्की लेते दिखे शेख, Video हुआ वायरल

हबीबी ये क्या हुई! 2 पहियों पर दौड़ती कार पर चाय की चुस्की लेते दिखे शेख, Video हुआ वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो शेखों को सफेद पोशाक और लाल पगड़ी पहने देखा जा सकता है। जो सोने और चीनी मिट्टी की प्लेटों से सजी एक मेज पर चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

अगर आपको दुनिया के शानो-शौकत देखना है तो आप दुबई में रह रहे शेखों की जिंदगी देखिए। जहां के शेख अपने धन-दौलत और लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनके बेशुमार संपत्ति के कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। हाल में इसी से जुड़ा एक और वीडियो देखने को मिला जो आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसे देख आपको एक बार फिर से उनके सामने अपनी औकात याद आ जाएगी।

यहां देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो शेख एक आलीशान गाड़ी के पास बैठकर एक खूबसूरत सुनहरे बर्तन में चाय डाल रहे हैं और उसका लुत्फ उठा रहे हैं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार दो पहियों पर सरपट दौड़ते हुए आती है और उनकी तरफ से गुजर जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उस कार पर भी दो शेख लटककर चाय की चुस्‍की ले रहे हैं। दो पहियों पर दौड़ती हुई ये कार काफी आकर्षक दिख रही है। कार के निकलने के बाद सड़क किनारे बैठे दोनों शेख उस कार पर लकट कर चाय पीने वाले शेखों को देखकर चौंक जाते हैं। हालांकि वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो किसी AI टूल की मदद से बनाया गया है। 


  
लोगों को पसंद आया ये Video

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर वर्टेक्स ऑफिशियल (@vertex.cgi) नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 8 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 20 लाख से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा 15,000 से ज़्यादा लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो को देख इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक शानदार नमूना बताया।

ये भी पढ़ें:

रील बनाने वालों की बन गई रेल, कपल और उनके दोस्त बनाते थे अश्लील Video, पुलिस ने गिरफ्तार कर अकाउंट भी कराया डिलीट

VIDEO: बेंगलुरु मेट्रो में घुसकर भीख मांगने लगा शख्स, लोगों ने इसे भी बता डाला नया स्टार्टअप