एक जर्मन डॉग ट्रेनर ने अपने 14 कुत्तों की टीम के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। ट्रेनर ने इन 14 कुत्तों को एक साथ दो पैरों पर खड़ा कर कोंगा लाइन (एक कतार में खड़े होकर डांस करना) बनाया। इस जर्मन ट्रेनर का नाम वोल्फगैंग लाउनबर्गर है। लाउनबर्गर ने एक कोंगा लाइन में सबसे अधिक कुत्तों के लिए रिकॉर्ड बनाया है। लाउनबर्गर के 14 ट्रेन्ड डॉग्स उनकी ट्रेनिंग के अंडर खुद को डांस फॉर्मेशन के लिए एक कतार में खड़े होकर डांस किया।
पिता से पहले बेटी ने दिखाया था यह कारनामा
आपको बता दें कि वोल्फगैंग लाउनबर्गर के नाम इससे पहले और भी कई सारे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं। इसके साथ ही वह एक कुशल ट्रेनर भी हैं। इससे पहले कोंगा लाइन बनाने का यह रिकॉर्ड उनकी ही बेटी एलेक्सा लॉएनब्रुगर के नाम था। उन्होंने फरवरी 2022 में 9 कुत्तों के साथ एक कोंगा लाइन बनाया था। जिसके बाद अब उसके पिता वोल्फगैंग लाउनबर्गर ने ही उसका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वोल्फगैंग लाउनबर्गर के उन कुत्तों का नाम जिन्हें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। इन कुत्तों का नाम है- एम्मा, फिलौ, फिन, साइमन, सूसी, माया, उल्फ, स्पेक, बीबी, केटी, जेनिफर, एल्विस, चार्ली और कैथी।