आए दिन सोशल मीडिया पर नया वीडियो वायरल होता रहता है। किसी को देखकर लोगों को हंसी आती है तो किसी को देखकर रोना। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को प्यार आ रहा है। जी हां ,फूड डिलीवरी करने वाले कंपनी जोमेटो के डिलीवरी बॉय की स्माइल पर सोशल मीडिया इतना फिदा हो गया है कि उस पर तरह तरह के मीम्स बन रहे हैं।
इस शख्स का नाम है सोनू औऱ ये जोमेटो के फूड ऑर्डर की डिलीवरी करता है। इसकी मन को भा लेने वाली स्माइल देखकर किसी ने इससे बातचीत की और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो तो नहीं लेकिन सोनू की स्माइल सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। इतनी क्यूट स्माइल पर लोग बाग बाग हुए जा रहे हैं औऱ इस पर तरह तरह के मीम्स भी बन रहे हैं।
सोनू की लोकप्रियता से जोमेटो कंपनी भी इतनी खुश हो गई है कि उसने सोनू को हेप्पी राइडर का खिताब दिया है और कंपनी के अकाउंट पर सोनू की तस्वीर भी लगाई गई है। सोनू को मिल रही लोकप्रियता से जहां कंपनी को फायदा है वहीं हंसने और मुस्कुराने को तरस रहे लोगों को सच्ची और प्यारी स्माइल का तोहफा मिला है।