A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'सोनू की स्माइल' का दीवाना हुआ सोशल मीडिया, धड़ाधड़ बन रहे मीम्स

'सोनू की स्माइल' का दीवाना हुआ सोशल मीडिया, धड़ाधड़ बन रहे मीम्स

जोमेटो के डिलीवरी बॉय सोनू की स्माइल पर धड़ाधड़ मीम्स बन रहे हैं। यूजर उसकी स्माइल के दीवाने हो गए हैं।

sonu the happy rider- India TV Hindi डिलीवरी बॉय सोनू की स्माइल के फैन हुए लोग

आए दिन सोशल मीडिया पर नया वीडियो वायरल होता रहता है। किसी को देखकर लोगों को हंसी आती है तो किसी को देखकर रोना। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को प्यार आ रहा है। जी हां ,फूड डिलीवरी करने वाले कंपनी जोमेटो के डिलीवरी बॉय की स्माइल पर सोशल मीडिया इतना फिदा हो गया है कि उस पर तरह तरह के मीम्स बन रहे हैं। 

इस शख्स का नाम है सोनू औऱ ये जोमेटो के फूड ऑर्डर की डिलीवरी करता है। इसकी मन को भा लेने वाली स्माइल देखकर किसी ने इससे बातचीत की और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो तो नहीं लेकिन सोनू की स्माइल सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। इतनी क्यूट स्माइल पर लोग बाग बाग हुए जा रहे हैं औऱ इस पर तरह तरह के मीम्स भी बन रहे हैं। 

सोनू की लोकप्रियता से जोमेटो कंपनी भी इतनी खुश हो गई है कि उसने सोनू को हेप्पी राइडर का  खिताब दिया है और कंपनी के अकाउंट पर सोनू की तस्वीर भी लगाई गई है। सोनू को मिल रही लोकप्रियता से जहां कंपनी को फायदा है वहीं हंसने और मुस्कुराने को तरस रहे लोगों को सच्ची और प्यारी स्माइल का तोहफा मिला है।