Tik Tok ने खोज निकाला तीन साल से गायब पति, किन्नर के साथ रह रहा था
तीन साल से गायब पति को जब पत्नी ने Tik Tok पर नाचते गाते देखा तो उसके होश उड़ गए।
कानून के हाथ लंबे होते हैं, ये कहावत आजकल TikTok ने बदल डाली है। Tik Tok वीडियो की बदौलत तमिलनाडू की एक महिला ने तीन साल से गायब अपने पति को खोज निकाला। साथ में मिले किन्नर दोस्त। जो काम पुलिस न कर पाई, टिक टॉक Video ने कर डाला। एक तरफ मद्रास हाई कोर्ट ने बच्चों की सुरक्षा के लिए टिक टॉक डाउनलोड करने पर रोक लगा रखी है और दूसरी तरफ इस ऐप ने पत्नी को उसके खोए हुए पति को खोजने में मदद की। अब ये खबर Viral हो रही है।
ये रोचक मामला तलमिनाडु के विल्लुपुरम का है जहां सुरेश नाम का व्यक्ति 2016 में घर से काम के लिए निकला और लौट कर नहीं आया।उसकी पत्नी जयाप्रदा ने कुछ दिन इंतजार करने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और खुद भी पति की तलाश करती रही।
जयाप्रदा ने बताया कि वो पति सुरेश और दो बच्चों के साथ विल्लुपुरम में रहती है। तीन साल पहले सुरेश काम खोजने के लिए घर से निकला और लौट कर नहीं आया। जयाप्रदा ने सुरेश के दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की और थकहार कर उसने पुलिस में सुरेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी।
पुलिस ने रिपोर्ट तो लिखी और सुरेश गुमशुदा की श्रेणी में तो आ गया लेकिन तीन साल तक उसे खोजने में में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली।
हाल ही में जयाप्रदा के एक रिश्तेदार ने उसे बताया कि उसने टिक टॉक पर सुरेश जैसा दिखने वाले एक व्यक्ति को देखा। उसने ये वीडियो जयाप्रदा को दिखाया और जया ने तुरंत पति को पहचान भी लिया।
जयाप्रदा पुलिस के पास पहुंची और उसे वीडियो दिखाया। पुलिस वीडियो की लोकेशन खोजते हुए होसुर पहुंची और उसने वहां सुरेश को एक किन्नर के साथ रहते हुए पाया।
पूछताछ में सुरेश ने बताया कि वो घर से दुखी होकर भागा था और होसुर में एक ट्रैक्टर फैक्टरी में मैकेनिक का काम करने लगा। फिर उसका रिश्ता एक किन्नर से हो गया और दोनों साथ रहने लगे। हालांकि पुलिस ने काउंसलिंग के बाद पति को घर वापस भेज दिया है लेकिन टिक टॉक की चर्चा चारों तरफ फैल गई है।