A
Hindi News वायरल न्‍यूज Deep Sidhu: फिल्म में गैंगस्टर बन चुका है दीप सिद्धु, अब लगे किसान आंदोलन को हिंसक बनाने के आरोप

Deep Sidhu: फिल्म में गैंगस्टर बन चुका है दीप सिद्धु, अब लगे किसान आंदोलन को हिंसक बनाने के आरोप

जानिए कौन है दीप सिद्धू जिस पर आरोप लग रहे हैं कि उसने किसानों को लाल किले में घुसने के लिए उकसाया।

Deep Sidhu- India TV Hindi Image Source : FB/DEEPSIDHU Deep Sidhu

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने आश्वासन तो शांति पूर्वक ट्रेक्टर परेड का दिया था लेकिन हिंसा और बवाल ने इस वादे को तहस नहस कर दिया। दिल्ली में किसानों का आंदोलन जैसे ही उग्र हुआ पूरी दिल्ली मानों बंधक बन गई। किसान संगठन ने शाम को बयान देकर दिल्ली में हिंसा का ठीकरा जिस शख्स पर फोड़ा उसका नाम दीप सिद्धू बताया जा रहा है। किसान संगठनों का आरोप है कि उन्होंने वादे के अनुसार ही शांतिपूर्वक परेड निकाली लेकिन दीप सिद्धू और अन्य अराजक लोगों ने किसानों को भड़काया और लाल किला प्रकरण भी दीप सिद्धू के चलते हुआ। 

लाल किले से तिरंगे को नहीं हटाया, वह एक प्रतीकात्मक प्रदर्शन’ था: दीप सिद्धू

एक ही दिन में दीप सिद्धू नाम का ये शख्स चर्चा में आ गया। दीप सिद्धू खुद को आंदोलन का हिस्सा बताता रहा और दूसरी तरफ किसान संगठन दीप सिद्धू पर आरोप लगाते रहे कि वो किसान आंदोलन का हिस्सा ही नहीं है, लो किसानों को गुमराह कर रहा है, भड़काने का काम कर रहा है। 

ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद आया सनी देओल का बयान, कहा- दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है

आखिर दीप सिद्धू किस तरह माइक्रोफोन के साथ सारी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच लाल किले जैसी अति सुरक्षित और संवैधानिक जगह पर बवाल मचाने में कामयाब हो गया? किसान संगठन का आरोप है कि दीप सिद्धू  गणतंत्र दिवस से एक रात पहले वो आंदोलनकारियों को भड़काने आया था और उसी के चलते किसान आंदोलन ने हिंसक रूप अख्तियार किया।

लाल किले पर तिरंगा हटा कर एक खास पंथ का झंडा लगाने का जहां किसान संगठनो ने विरोध किया है वहीं दीप ने कल शाम एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस घटना पर सफाई दी थी। दीप ने फेसबुक पर लिखा था - हमने प्रदर्शन के अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत निशान साहिब का झंडा लाल किले पर फहराया लेकिन भारतीय झंडे को नहीं हटाया गया.' इसे कोई सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए, जैसा कट्टरपंथियों द्वारा दिया जा रहा है।

दीप सिद्धु एक स्वयंभू नेता है जो एक्टर होने के साथ साथ सिंगिंग भी करता है। दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ। दीप ने यूं तो वकालत की पढ़ाई की है लेकिन किंगफिशर मॉडल हंट का अवॉर्ड जीतने के बाद उसका ध्यान शो बिज में ज्यादा रहने लगा। हालांकि कुछ समय तक दीप मुक्तसर में ही बार एसोसिएशन का भी सदस्य रह चुका है। 

गणतंत्र दिवस पर पहली बार अंधेरे में डूबा लाल किला, पुलिस ने काटी बिजली

बताया जा रहा है कि दीप की पहली पंजाबी फिल्म 2015 में आई थी और उसका नाम था 'रमता जोगी'। ये फिल्म काफी लोकप्रिय रही थी। 2018 में दीप की एक और फिल्म जोरा दास नंबरिया भी काफी हिट रही थी। इस फिल्म में दीप गैंगस्टर बना था।