A
Hindi News वायरल न्‍यूज जॉनी लीवर की बेटी का Funny Video वायरल, अपनी मिमिक्री देख फराह खान बोली : मेरा बेटा ही..

जॉनी लीवर की बेटी का Funny Video वायरल, अपनी मिमिक्री देख फराह खान बोली : मेरा बेटा ही..

इस वीडियो में जैमी ने हंसोड़ अंदाज में करीना, कंगना, सोनम और फराह की शानदार मिमिक्री की है। इसे देखकर जैमी की अदाकारी के आप भी कायल हो जाएंगे।

jamie lever- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ITS_JAMIELEVER jamie lever

कोरोना के कहर से उबरन के लिए देश में जल्द ही वेक्सीन लगने जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड की तरफ से रिएक्शन आए उससे पहले की मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जैमी लीवर ने एक शानदार वीडियो बनाया है जिसे देखते ही हंसी छूट रही है। जैमी ने टीकाकरण के मसले पर फनी अंदाज में कुछ बॉलीवुड सेलेब की बातचीत की मिमिक्री की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

वीडियो में जैमी ने मशहूर सिंगर आशा भोंसले, कोरियोग्राफर फराह खान, एक्ट्रेस सोनम कपूर और करीना कपूर और कंगना रनौत की मिमिक्री की गई है। इन सेलेब के बोलने के अंदाज की हूबहू कॉपी करते हुए जैमी ने जबरदस्त अंदाज में हंसी को एक वीडियो में पिरोया है जिसे देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं। 

उर्वशी रौतेला ने पहनी इतनी महंगी बैकलेस ड्रेस, कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

वीडियो की थीम कोरोना वेक्सीन के आने और उसके लगाए जाने के मसले पर केंद्रित है। कैसे हर एक सेलेब अपने अंदाज में वेक्सीन को लेकर, उसकी कीमत को लेकर चिंता कर रहा है और कैसे अंदाज में वो बात कर रहा है, इसकी मिमिक्री जैमी ने बखूबी की है।

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए खुद फराह खान ने कहा कि ये बहुत ही फनी है, इसे देखने के बाद मेरा बेटा मेरा ही मजाक बना रहा है। हालांकि इस वीडियो में फराह खान की भी मजाकिया तरीके से मिमिक्री की गई है लेकिन फराह ने इसे पॉजिटिवली लेते हुए कहा है कि ये बहुत ही ज्यादा हंसाने वाला है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai छोड़ देंगी शिवांगी जोशी? नायरा के डेथ सीन पर पहली बार मोहसिन-शिवांगी ने तोड़ी चुप्पी

उधर जेमी ने भी वीडियो के नीचे डिस्क्लेमर दिया है कि वो इन सभी सेलेब की बहुत इज्जत और प्यार करती हैं औऱ ये केवल मिमिक्री है। 

फेसबुक पर ये वीडियो 3.7 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं यूट्यूब पर भी इसे देखने वालों की तादात बढ़ती जा रही है। 

घर को होटल बदलने वाले मामले पर सोनू सूद का पक्ष आया सामने, कहा- हाईकोर्ट जाऊंगा