आमतौर पर शहद हर किसी को पसंद आता है और इसका यूज अधिकांश घरों में भी किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी मधुमक्खियों को अंडे देते हुए देखा हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर मधुमक्खियों की रानी के अंडे देने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में मधुमक्खी की रानी ढेर सारी मधुमक्खियों से घिरी हुई है और रानी मधुमक्खी अंडे दे रही है।
जैसा की वायरल हो इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक ही जगह पर कई सारी मधुमक्खियां दिखाई दे रही हैं। इन्हीं मधुमक्खियों के बीच एक रानी मधुमक्खी भी है जो अंडे दे रही है। रानी मधुमक्खी के अंडे देते समय कुछ अन्य मधुमक्खियों की भीड़ लगी हुई है। रानी मधुमक्खी रोज अपने अंडे की संख्या बदल सकती है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि आखिर कैसे मधुमक्खियों की रानी अंडे देती है और ये भी बताने की कोशिश की गई है कि अगर मधुमक्खी अंडे देती है तो उसे कैसे इस्तेमाल में किया जा सकता है।
मधुमक्खियों के अंडे देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं। वहीं इस बार लोगों को इस वीडियो के जरिए कुछ अलग देखने को भी मिला कि रानी मधुमक्खी क्या होती है और ये कैसे अंडे देती है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी मधुमक्खियों के बारे में बहुत कुछ पता चल गया होगा।
मधुमक्खियों के इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम पेज ‘टेक्सास वी वर्क’ने शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि एक रानी मधुमक्खी कैसे अंडे देती है। वही इस वीडियो को अब तक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देख चुका है।
इस वीडियो पर लोग कंमेट भी कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा, आपने जो मधुमक्खियों के बारे में बताया उसके लिए लिए ढ़ेर सारा प्यार। वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा, प्रकृति कितनी अद्भुत है! इसके आलावा भी कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।