हर किसी ने ये कहावत जरूर सुनी होगी कि मंजिले उन्हें ही मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। ऐसे ही कुछ लोग हैं, जो अपनी मंजिल पाने के लिए इतने समर्पित होते हैं कि दूसरों के लिए मिसाल बन जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी कहानी जानकर आप भी प्रेरित जरूर होंगे।
जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं, वो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाले हैं और उनका नाम नरेश है जो कि दिव्यांग हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिव्यांग नरेश एक पैर से साइकिल चला रहे हैं और पैडल मारने के लिए लाठी का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे उसने हाथ से पकड़ा है। नरेश का एक पैर न होने के बाद भी वह साइकिल बड़े ही आराम से बिना किसी डर के चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वह दिव्यांग होने के बावजूद अपने पैरों पर खड़े हैं जो लोगों के लिए मिसाल से कम नहीं है। नरेश को इस तरह से एक पैर से साइकिल दौड़ाते हुए देख हर कोई हैरान है। उसने अपने हौसले के सामने अपनी शरीरिक कमजोरी को हरा दिया है।
इस वीडियो को ट्विटर पर @AwanishSharan ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, कभी हार मत मानो। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 58 हजार से ज्यादा लोग चुके हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग नरेश के जज्बे का सलाम कर रहे हैं। लोगों को कहना है कि जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
नरेश अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए रोजाना एक पैर से 40 किलोमीटर साइकल चलाकर फैक्ट्री में काम करने जाते हैं। साल 2010 में वह एक रेल दुर्घटना में हादसे का शिकार हो गये थे जिसमें उन्होंने अपना एक पैर खो दिया था।
यूजर्स नरेश के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - शरीर से भले ही विकलांग है.....हौसलों से नही। एक अन्य यूजर ने लिखा - भगवान आपको हर काम में कामयाबी दे। सलाम है आपके प्रयास को। इसके अलावे भी कई यूजर्स ने कमेंट किया।