सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक Video Viral हो रहा है। असली खुशी क्या है? बेहतर खाना, अच्छा पहनना। नहीं असली खुशी वो है जब थिरकने और दौड़ने को बेताब एक मासूम को उसका खोया हुआ पैर वापिस मिल जाए। जी हां, सोशल मीडिया पर इस नन्हें अफगानी बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बच्चे ने एक अफगानिस्तान में आतंकियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग के फटने से अपना एक पैर गवां दिया था। इसके बाद वो चलने फिरने में दिक्कत महसूस कर रहा था।
कुछ दिन पहले इंटरनेशनल रेड क्रॉस ओर्थोपेडिक हॉस्पिटल सेंटर में अहमद सैयद रहमान नामक इस बच्चे का नकली पैर लगाया गया तो वो खुशी से थिरक उठा। अस्पताल की नर्स ने अहमद की इस बेपनाह खुशी को वीडियो में कैद कर लिया। अब अहमद नाच सकता है, दौड़ सकता है और भी कई काम कर सकता है जो पैर न होने के चलते वो करने से मायूस था। वीडियो में अहमद के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।
सोशल मीडिया पर अहमद का ये खुशी वाला डांस वायरल हो चुका है। आप भी देख सकते हैं कि कैसे अहमद नकली पैर के सहारे अफगानी डांस कर रहा है।