A
Hindi News वायरल न्‍यूज कोरोना ग्रस्त मंत्री जी अस्पताल में पोंछा लगाते दिखे, कहा : सबको सीखना चाहिए

कोरोना ग्रस्त मंत्री जी अस्पताल में पोंछा लगाते दिखे, कहा : सबको सीखना चाहिए

मंत्री जी कोरोना से ग्रस्त हैं और फिर भी वो अस्पताल में पोंछा लगाते हुए दिखे। खुद मंत्री जी ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ है। 

minister mopping in hospital- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@NIXONJOSEPH1708 minister mopping in hospital

ऐसे वक्त में जब कोरोना का संकट सबकी जिंदगियों पर हावी हो गया है लोग घरों में दुबके हैं या अस्पतालों में बिस्तर पर ठीक होने की कामना कर रहे हैं। ऐसे में अस्पताल में भर्ती मिजोरम के एक मंत्री की फोटो वायरल हो रही है जिसकी काफी तारीफ हो रही है। ये हैं मिजोरम के बिजली मंत्री आर लालजिरलेना।

मंत्री जी कोरोना संक्रमित हैं और उनकी पत्नी औऱ बच्चे भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं। मंत्री के साथ साथ उनकी पत्नी औऱ बच्चे भी जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। ऐसे में मंत्री जी अपने वार्ड के फर्श पर पोंछा लगाते दिखे तो इस अचंभे की फोटो खींच ली गई। 

https://twitter.com/NixonJoseph1708/status/1393224421800779779

मंत्री जी के पोंछा लगाने की तस्वीर को ट्विटर पर डालने वाले शख्स का नाम है निक्सन जोसेफ। 

अचंभा तो होगा ही, जब छुटभैये नेता तक अस्पतालों में वीआईपी ट्रीटमेंट चाहता है तो ये तो मंत्री हैं, फिर इन्हें अस्पताल में फर्श पर पोंछा लगाने की नौबत क्यों आई औऱ वो भी तब जब ये खुद बीमार हैं। 

आर लालजिरलेना ने पीटीआई से  बातचीत में कहा कि वो ऐसा करके किसी को शर्मिंदा नहीं करना चाहते, बल्कि दूसरों को प्रेरित करना चाहते हैं कि हर काम आना चाहिए ताकि वक्त पड़ने पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वीपर को बुलाया था पर वो नहीं आया तो उन्होंने खुद ही साफ सफाई कर ली।

मंत्री जी ने कहा कि ये कोई शर्म का काम नहीं है। मैं घर पर भी ये करता हूं। जब जरूरत आ जाती है तो मैं खुद ही घर की साफ सफाई करना पसंद करता हूं। 

आर लालजिरलेना आठ तारीख को कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाए गए थे। उनके साथ उनके बेटे की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई थी। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया जो राज्य का एकमात्र कोविड अस्पताल है। इसके बाद  11 मई को उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई औऱ उनको भी इसी अस्पताल में दाखिल कराया गया।