बाघ का नाम आते ही उसकी शिकार करती तस्वीरें जेहन में आती है। बाघ मतलब शिकारी जीव जो दूसरे जानवरों को मारकर खाता है। जंगल के सभी जानवर उससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि बाघ मांसाहारी जानवर होता है। लेकिन, क्या आपने कभी किसी बाघ को घास खाते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर एक बाघ की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे वो घास खाते हुए दिखाई दे रहा है।
इस फोटो को आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए कासवान ने कैप्शन में लिखा-'बाघ कभी भी घास नहीं खाता, सिवाए, जब उसके पेट में कोई दिक्कत होती है।' वायरल हो रही इस फोटो में देखा जा सकता है कि बाघ घास खा रहा है। प्रवीण ने इसी तस्वीर को लेकर एक और ट्वीट किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-'हर तरह की कैट्स, छोटी और बिग कैट्स कई बार घास खाते हैं, जिससे कि उनका पाचन तंत्र ठीक रहता है'।
इस फोटो पर लोग अपनी राय दे रहे हैं। जिसके पास जो जानकारी है उसे साझा कर रहा है। एक यूजर ने बताया कि हां ऐसा में होता है। यही वजह है कि हस्की नस्ल का कुत्ता भी घास खाता है। वहीं दूसरे ने लिखा कि जब कुछ मांसाहरी जानवरों के पेट में गड़बड़ होती है तो वो घास ही खाते हैं, जिससे कि उनका पेट सही रहता है। जबकि एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि सावन में बाघ ने भी मांस से परहेज कर लिया। ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि असल में उन्हें ये मालूम ही नहीं था कि बाघ भी घास खाता है।
बता दें कि आईएफएस प्रवीण कासवान आए दिनों सोशल मीडिया के जरिए जंगल की दुनिया की बेहतरीन जानकारियां और अलग-अलग जानवरों की तस्वीरें साझा करते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। कुछ लोगों को उनकी शेयर की गई जानकारी काफी पसंद आती है। यही वजह है कि उनके शेयर किए गए ज्यादातर पोस्ट और खूब जमकर वायरल होते हैं।
पढ़ें अन्य संबंधित खबरें-