यशराज मुखाते 'रसोड़े में कौन था' मीम से वायरल हुए और इसके बाद 'मेरी कोई फीलिंग्स नहीं है', 'बिगिनी शूट' जैसे तमाम वायरल वीडियो उन्होंने दिए। अब एक बार फिर यशराज मुखाते द्वारा बनाया वीडियो खूब वायरल हो रहा है और दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर जैसे सितारे भी इस मीम पर अपना वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं। खास बात ये है कि ये वीडियो एक पाकिस्तानी लड़की का है जिसे यशराज ने अपना रंग दे दिया है। अब अमूल भी इस 'पावरी हो रही है' ट्रेंड में शामिल हो चुका है और एक मजेदार मीम शेयर किया है।
पहले देखिए वो वीडियो जिसे यशराज मुखाते ने तैयार किया है-
अब देखिए अमूल द्वारा शेयर किया गया मीम। अमूल ने कार्टून बनाया है जिसमें तीन लड़कियां पार्टी करती दिख रही हैं। लड़कियां चाय और पाव का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। अमूल ने कार्टून के साथ लिखा है- ये हमारी पाव टी हो रही है। अमूल ऑलवेज ट्रेंडिंग।
सिर्फ अमूल ही नहीं स्विगी, जोमैटो और डॉमिनोज भी इस ट्रेंड में शामिल हो चुके हैं।