A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral: Pawri Ho Rahi Hai पर अमूल ने भी बनाया मीम, स्विगी-जोमैटो पहले ही हो चुके हैं ट्रेंड में शामिल

Viral: Pawri Ho Rahi Hai पर अमूल ने भी बनाया मीम, स्विगी-जोमैटो पहले ही हो चुके हैं ट्रेंड में शामिल

 ये वीडियो एक पाकिस्तानी लड़की का है जिसे यशराज ने अपना रंग दे दिया है। अब अमूल भी इस 'पावरी हो रही है' ट्रेंड में शामिल हो चुका है और एक मजेदार मीम शेयर किया है।

Viral: Pawri Ho Rahi Hai- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- YASHRAJ, AMUL Viral: Pawri Ho Rahi Hai

यशराज मुखाते 'रसोड़े में कौन था' मीम से वायरल हुए और इसके बाद 'मेरी कोई फीलिंग्स नहीं है', 'बिगिनी शूट' जैसे तमाम वायरल वीडियो उन्होंने दिए। अब एक बार फिर यशराज मुखाते द्वारा बनाया वीडियो खूब वायरल हो रहा है और दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर जैसे सितारे भी इस मीम पर अपना वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं। खास बात ये है कि ये वीडियो एक पाकिस्तानी लड़की का है जिसे यशराज ने अपना रंग दे दिया है। अब अमूल भी इस 'पावरी हो रही है' ट्रेंड में शामिल हो चुका है और एक मजेदार मीम शेयर किया है।

पहले देखिए वो वीडियो जिसे यशराज मुखाते ने तैयार किया है-

Pawri Ho Rahi Hai ट्रेंड में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण और महिमा चौधरी

अब देखिए अमूल द्वारा शेयर किया गया मीम। अमूल ने कार्टून बनाया है जिसमें तीन लड़कियां पार्टी करती दिख रही हैं। लड़कियां चाय और पाव का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। अमूल ने कार्टून के साथ लिखा है- ये हमारी पाव टी हो रही है। अमूल ऑलवेज ट्रेंडिंग।

शूटिंग के दौरान जब शाहिद कपूर पर चढ़ा 'PawriGirl' का खुमार, टीम के साथ बनाया मजेदार Video

सिर्फ अमूल ही नहीं स्विगी, जोमैटो और डॉमिनोज भी इस ट्रेंड में शामिल हो चुके हैं।