A
Hindi News वायरल न्‍यूज कार में हेलमेट नहीं पहनने पर UP के एक शख्स का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान!

कार में हेलमेट नहीं पहनने पर UP के एक शख्स का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान!

अलीगढ़ के रहने वाले पियूष का कहना है कि वह रोजाना कार में हेलमेट पहनकर निकलते हैं।

Uttar Pradesh aligarh man gest e challan for not wearing helmet while driving car- India TV Hindi Uttar Pradesh aligarh man gest e challan for not wearing helmet while driving car

मुंबई: नए ट्रैफिक नियम के आने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ चुकी है। नियमों का पालन नहीं करने पर तुरंत चालान भी काटा जा रहा है। इसी का नतीजा है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कार चालक को 500 रुपये का चालान थमा दिया, क्योंकि उन्होंने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहना था। ये अपने आप में ही चौंका देने वाली खबर है, क्योंकि कार में हेलमेट पहनने की कोई जरूरत नहीं होती है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पियूष वर्षनेय नाम के शख्स का जो चालान काटा है, उसमें नंबर उनकी कार का लिखा है और हेलमेट नहीं पहनने पर 500 रुपये का चालान काटा गया है। बता दें कि कार में हेलमेट पहनने का कोई नियम नहीं है। ऐसे में पियूष विरोध में रोजाना कार के अंदर हेलमेट पहनकर निकलते हैं।

पियूष ने The Economic Times को बताया है कि उन्हें 500 रुपये का ई-चालान मिला था। ये कार उनके पिता के नाम पर है और वो बीमार रहते हैं। इसीलिए अब वो कार में हेलमेट पहनकर बाहर निकलते हैं।

Also Read:

Honeymoon का क्या है मतलब, क्यों जाते हैं हनीमून पर? जानिए मजेदार किस्से

Viral Video: बंदूकधारी चोर के सामने बीयर पीता रहा शख्स, लोगों ने कहा- ‘World’s Chillest Man’

Related Video