कोरोना का कठिन काल है। लगातार लोगों के मरने की खबरें आ रही है और ऐसे हालात में बचने के लिए मास्क और उचित दूरी ही एकमात्र बचाव का जरिया है। ऐसे में आनन्द महिंद्रा का एक ट्वीट लोगो के चेहरे पर हंसी भी ला रहा है और एक बड़ा संदेश भी दे रहा है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में दो बाइक सवार अपने गले में सीढी डालकर एक निश्चित दूरी बनाकर चलते देखे जा रहे हैं। इसे कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का तरीका बताया जा रहा है।
आनन्द महिंद्रा ने लिखा है कि इसे देखकर मेरे चेहरे पर हंसी आ गई है। लेकिन ये बचाव से ज्यादा नुकसान भी कर सकता है।
आनन्द महिंद्रा ने एक तरह से सही ही लिखा है। ये तरीका मजेदार भले ही हो सकता है लेकिन ये खतरनाक तो है ही। इससे न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में आ सकती है।
हालांकि मजाकिया एंगल से देखा जाए तो हंसी आ रही है। क्योंकि जो सीढ़ी दूरियां कम करती है , उसी सीढ़ी के जरिए दूरिया बनाए रखने के जतन किए जा रहे हैं।
हालांकि लोग चाहें तो सीढ़ी के बगैर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकते हैं। ये बेहद आसान काम है और इस कठिन काल में जिंदगी बचा रहा है।