A
Hindi News वायरल न्‍यूज टिकटॉक इंडिया ने वायरल हुए एसिड अटैक वीडियो पर दी सफाई, शेयर की गाइडलाइन्स

टिकटॉक इंडिया ने वायरल हुए एसिड अटैक वीडियो पर दी सफाई, शेयर की गाइडलाइन्स

टिकटॉक एप इस समय काफी चर्चा में चल रही है। कंटेंट को लेकर टिकटॉक इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

tiktok- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM टिकटॉक

बीते कुछ दिनों ने टिकटॉक वीडियो प्लेटफार्म काफी चर्चा में चल रहा है। पहले यूट्यूब वर्सेस टिकटॉक और अब फैजल सिद्दीकी का एक आपत्तिजनक वीडिय जिसमें एसिड अटैक का महिमामंडन किया गया था। इसके बाद फैजल यूजर के निशाने पर आ गया था और उसके अकाउंट को बैन कर दिया गया था। यह बैन बहु-समुदाय के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण लगाया गया है। जिसके बाद फैजल का टिकटॉक अकाउंट बैन कर दिया गया है। अब टिकटॉक इंडिया ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कुछ गाइडलाइन्स शेयर की हैं। जिसमें बताया गया है कि क्या करें और क्या ना करें।

टिकटॉक इंडिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- टिकटॉक क्रिएटिवटी और अभिव्यक्ति को सेलिब्रेट करने वाला एक मंच है। हमारा उद्देश्य एप के अंदर एक ऐसा वातावरण बनाने का है, जो लोगों और समुदायों को एक साथ लाता है। हम सभी यूजर्स से इस इरादे को मानने व सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। 

उन्होंने आगे लिखा- पिछले कुछ दिनों से हमने पाया कि कुछ वीडियो हमारी पॉलिसी के खिलाफ़ हैं। हमने उनके खिलाफ एक्शन लिया है, उनका कंटेंट डिलीट कर दिया है, अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। हम कानूनी एजेंसियों के साथ काम रहे हैं। हम लगातार अपने यूजर्स के लिए सुरक्षित और मददगार वातावरण तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं। 

कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ साथ लाखों यूजर्स भी टिकटॉक को बैन करने की मांग कर रहे हैं।