A
Hindi News वायरल न्‍यूज Tik-Tok Video वाले मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर बन गए स्टार, गाना 'तेरे बिन किवे' यूट्यूब पर Trend

Tik-Tok Video वाले मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर बन गए स्टार, गाना 'तेरे बिन किवे' यूट्यूब पर Trend

Tik-Tok वाले मिस्टर फैजू औऱ जन्नत जुबैर यूट्यूब पर भी जबरदस्त तरीके से हिट हो गए हैं। उनका नया गाना Trend कर रहा है।

Tik Tok- India TV Hindi Image Source : YOUTUBE Tik Tok

Tik Tok के सुपरस्टार कहे जाने वाले मिस्टर फैजू और Jannat Zubair का नया गाना हाल ही में यूट्यूब पर जारी किया गया था। ये गाना रामजी गुलाटी द्वारा गाया गया है और इसमें मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर की हिट जोड़ी ने साथ में काम किया है। गाना इतना जबरदस्त बना है कि महज दो दिन में इसे 23 मिलियन व्यूज मिल गए। 

Viral Video:'भैया मुंह से निकल गई गाली'....ऐसा नौटंकीबाज आपने शर्तिया नहीं देखा होगा

मालूम हो Jannat Zubair & Mr. Faisu टिक टॉक की सुपरहिट जोड़ी है। इन्होंने टिक टॉक पर धूम मचा रखी है और इनके नए गाने को भी जबरदस्त व्यूज मिर रहे हैं। 

Tik Tok Video: भयंकर गर्मी में बीवी ने बनाए 'नवरत्न तेल में पकोड़े', इंटरनेट पर हिट, मिल रहे करोड़ों व्यूज

इस गाने पर यूजर रिएक्शन भी जबरदस्त आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 
-Tiktok Waale Direct Bollywood Mein

Viral Video: JCB रोकती रही और सरपट भाग निकला 'शर्मिंदा' ट्रैक्टर, हंसते हंसते आंसू न आ जाएं तो कहिएगा

ये गाना रामजी गुलाटी के नए अलबम तेरे बिन किवे का है। खुद रामजी गुलाटी ने भी गाने में एक्ट किया है। गाने में टिक टॉक की सुपरहिट जोड़ी के साथ साथ अयान जुबेर रहमानी का भी स्पेशल अपीयरेंस है। लिरिक्स मोडी और अकबर के हैं। म्यूजिक खुद रामजी गुलाटी ने दिया है।