Tik Tok के सुपरस्टार कहे जाने वाले मिस्टर फैजू और Jannat Zubair का नया गाना हाल ही में यूट्यूब पर जारी किया गया था। ये गाना रामजी गुलाटी द्वारा गाया गया है और इसमें मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर की हिट जोड़ी ने साथ में काम किया है। गाना इतना जबरदस्त बना है कि महज दो दिन में इसे 23 मिलियन व्यूज मिल गए।
ये गाना रामजी गुलाटी के नए अलबम तेरे बिन किवे का है। खुद रामजी गुलाटी ने भी गाने में एक्ट किया है। गाने में टिक टॉक की सुपरहिट जोड़ी के साथ साथ अयान जुबेर रहमानी का भी स्पेशल अपीयरेंस है। लिरिक्स मोडी और अकबर के हैं। म्यूजिक खुद रामजी गुलाटी ने दिया है।