A
Hindi News वायरल न्‍यूज VIDEO: पानी पीने के लिए इस पक्षी ने कौए की सूझबूझ का किया इस्तेमाल, देखिए कैसे बोतल में कंकड़ डालकर बुझाई प्यास

VIDEO: पानी पीने के लिए इस पक्षी ने कौए की सूझबूझ का किया इस्तेमाल, देखिए कैसे बोतल में कंकड़ डालकर बुझाई प्यास

सोशल मीडिया पर पक्षी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पानी की प्यास बुझाने के लिए कौए की तरह दिमाग का इस्तेमाल किया और फिर से उसी कहानी को दोहरा दिया।

Bird viral video- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK/PIYUSH GOYAL Bird viral video

बचपन में आपने प्यासा कौए और घड़े की कहानी तो कई बार सुनी होगी। कैसे अपनी प्यास बुझाने के लिए कौए ने अपनी सूझ बूझ से काम किया और घड़े में कंकड़ डालकर उसके पानी को ऊपर लाया। इस कहानी को सुनने के बाद हमेशा ऐसा लगता है कि काश ये सीन हम कभी अपनी आंखों से देख पाते। लेकिन आज आपकी ये तमन्ना पूरी होने जा रही है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही पक्षी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पानी की प्यास बुझाने के लिए कौए की तरह दिमाग का इस्तेमाल किया और फिर से उसी कहानी को दोहरा दिया। 

ये वीडियो पीयूष गोयल नाम के यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'अब तक तो आपने सिर्फ कहानियों में ही पढ़ा होगा, लो अब सामने भी देख लो।' वीडियो में आप देंखेगे कि एक पक्षी पानी की तलाश में एक जगह आकर बैठा। पक्षी को वहां पर पानी से भरी एक बोतल दिखाई दीं। पानी बोतल के ऊपर वाले हिस्से से थोड़ा सा कम था जहां तक पक्षी की चोंच नहीं जा रही थी। 

पक्षी ने पहले इधर उधर कुछ सेकेंड तक देखा इसके बाद वो कंकड़ लाकर बोतल में डालने लगा। जैसे जैसे वो कंकड़ बोतल में डालने लगा पानी ऊपर की ओर आने लगा। इस वीडियो को देखकर एक बार फिर से वही कहावत साकार हुई कि सूझ बूझ से कोई भी काम किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। मोहित शुक्ला नाम के यूजर ने इस वीडियो पर मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा- 'शायद ये उस कौआ का पोता है जिसने उस घड़े में पानी पिया था।' वहीं राज शुभा नाम के यूजर ने लिखा- 'ये बेहतरीन परफॉर्मेंस है।'