माँ का अपने बच्चे के प्रति प्यार दुनिया के किसी भी रिश्ते से बढ़ कर होता है। एक माँ अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती है, फिर चाहे वो इंसानों की माँ हो या जानवरों की। आए दिन सोशल मीडिया पर हमें माँ और बच्चों के रिश्ते के अनोखे वीडियो देखने को मिल जाते हैं। इंस्टाग्राम पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें लोगों ने एक बंदरिया का स्वैग देखा तो देखते रह गए।
आपको भी इस वीडियो को देख कर ये अहसास हो जएगा कि माँ का प्यार सबसे बढ़ कर होता है। इस वीडियो में एक बंदरिया अपने बच्चे को इंसान से बचाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदरिया अपने बच्चे को लेकर बैठी हुई है। तभी एक शख्स बंदरिया के करीब जााता है और मोबाइल फोन से बंदरिया के बच्चे का फोटो खींचने लगता है। बंदरिया को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आती। बंदरिया गुस्से से उस शख्स के मोबाइल को धक्का मारकर हटाती है, लेकिन फिर भी वो शख्स बार-बार फोटो खींचने की कोशिश करता रहता है। बंदरिया शख्स को गुस्से से देखती है और अपने बच्चे को अपनी गोद में छिपा लेती है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को 24 birds animals नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो पर अब तक 41 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं और देखे जाने का ये सिलसिला जारी है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग बंदरों को परेशान करके उनके जबरदस्ती फोटो खींचने पर शख्स पर काफी गुस्सा कर रहे हैं। यूजर कमेंट्स करके अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने बंदरिया की कोशिशों की भी तारीफ की है।
एक यूजर ने लिखा, 'बेचारी माँ को परेशान किया जा रहा है! अपना फोन उसके चेहरे पर रखना बंद करो'