कई बार कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिनसे विज्ञान Science भी चकमा खा जाता है। ऐसा ही हो रहा है तेलंगाना के आदिलाबाद में, जहां दो छोटे छोटे भाई बहनों के विज्ञान को चुनौती देने वाले कारनामे इन दिनों Viral हो रहे हैं। ये भाई बहन महज छूकर LED बल्ब जला देते हैं। वीडियो Video देखिए।
मामला आदिलाबाद के बेला मंडल जिले का है, यहां एक गांव में समीर और सानिया लोगों के कौतूहल का केंद्र बन गए हैं। इन दोनों भाई बहनों के शरीर में कहीं भी छूने से LED बल्ब जल उठते हैं। गांव जहां बिजली नहीं है, वहां ये भाई बहन अपने शरीर के छूने भर से बल्ब जलाकर रोशनी कर रहे हैं।
ज्योंहि ये खबर उड़ी आस पास के गांवों से लोग आकर ये चमत्कार देख रहे हैं। बच्चों के पिता चांद पाशा ने बताया कि उन्हें पहले बच्चों के इस हुनर की जानकारी नहीं थी। कुछ दिन पहले वो LED बल्ब लेकर आए थे, संयोग से समीर ने उसे हाथ में लिया और बिना किसी बिजली कनेक्शन के बल्ब जल उठा।
उधऱ बिजली अधिकारियों ने इस संबंध में किसी चमत्कार की आशंका को खारिज कर दिया है लेकिन इसकी वजह वो भी पता नहीं लगा पाए हैं। पावर यूटिलिटी सुपरिटेंडेट जे उत्तम का कहना है कि किसी के शरीर से छूने पर बल्ब का जलना असंभव है। इसे जलाने के लिए न्यूट्रल औऱ फेस होना जरूरी है। लेकिन ये हो क्यों रहा है,इस पर वो कुछ नहीं कह पाए।
उधऱ लोगों की भीड़ इन बच्चों को देखने के लिए उमड़ रही है। इनके घर बिजली है और इन्हें उन घरों में इस चमत्कार को करने के लिए भेजा जा रहा है जहां बिजली कनेक्शन नहीं है। लोग LED बल्ब के अलावा दूसरे किस्म और ब्रांड के बल्ब लाकर टेस्ट कर रहे हैं और वो भी जल उठते हैं।
ये भी पढ़िए -
Viral Video:स्कूल बस में अकेला बचा था छोटा सा बच्चा और साथ में थी महिला गार्ड, फिर जो हुआ..
पुलिस वालों पर चढ़ा TikTok का रंग, एक और पुलिसवाला बन बैठा अक्षय कुमार, video वायरलTikTok के मोह में मर्यादा भूली महिला कॉन्स्टेबल, थाने में ठुमके लगाकर हुई सस्पेंड