सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां कुछ भी वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। आज पूरा देश विजयदशमी का पर्व मना रहे है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पहले जितनी रौनक नहीं है। आज रावण का दहन होता है, लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि रावण को भी कोरोना हो गया है, इस वजह से दहन कैंसिल हो गया है!
ये पढ़कर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन इस मजेदार वीडियो को देखकर हर किसी के मुंह से कुछ ऐसा ही फनी निकल रहा है। दरअसल, इस वीडियो में एक एंबुलेंस के ऊपर रावण के पुतले को लिटाकर ले जाया जा रहा है। अब कोविड-19 की वजह से लोगों को हर समय हर जगह एंबुलेंस दिखाई देते हैं, लेकिन उस पर रावण के पुतले का होना इतना मजेदार संयोग है कि लोग इसे शेयर कर फनी बातें लिख रहे हैं।
'बाहुबली' को बना दिया 'कांदाबली', प्याज के बढ़े दाम पर वायरल हो रहे ये फनी मीम्स
एक यूजर ने लिखा, "सभी साथियों को दुख के साथ सूचित किया जाता है की इस बार दशहरा नहीं मनाया जायेगा क्योंकि रावण को कोरोना हो गया है और उसे एम्बुलेंस मे हॉस्पिटल ले जाया गया है।"
दूसरे यूजर ने लिखा, "रावण भी सोच रहा होगा.. ये इंडिया वाले जीने नहीं देते.. हर बार जलाते हैं।"