A
Hindi News वायरल न्‍यूज गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ पेटीएम, सोशल मीडिया पर फनी मीम्स वायरल

गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ पेटीएम, सोशल मीडिया पर फनी मीम्स वायरल

 पेटीएम ने अपने बयान में बताया है कि लोग पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनका पैसा भी सुरक्षित है।

paytm, playstore- India TV Hindi Image Source : TWITTER @RISHIICASM गूगल प्ले स्टोर ने पेटीएम एप हटाया

नई दिल्‍ली: मशहूर डिजिटल पेमेंट सर्विस ऐप पेटीएम को गूगल ने अपने प्‍ले स्टोर से हटा दिया है। खबरों के मुताबिक, पेटीएम ऐप गूगल की कुछ पॉलिसीज का उल्‍लंघन कर रहा था। पेटीएम के प्ले स्टोर से रिमूव होते ही ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई, लोग खूब मजेदार पोस्ट शेयर कर रहे हैं, हालांकि पेटीएम ने अपने बयान में बताया है कि लोग पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनका पैसा भी सुरक्षित है।

देखिए मजेदार मीम्स

पेटीएम ने यूजर्स से कहा परेशान ना हों

प्‍ले स्‍टोर से ऐप हटने के बाद पेटीएम का बयान आ चुका है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और यूजर्स से परेशान ना होने को कहा है। ट्वीट में लिखा है, "पेटीएम ऐंड्रॉयड ऐप गूगल के प्‍ले स्‍टोर पर नए डाउनलोड्स और अपडेट्स के लिए अस्‍थायी तौर पर उपलब्‍ध नहीं है। यह जल्‍द ही फिर से उपलब्ध हो जाएगा। आपका सारा पैसा बिल्‍कुल सुरक्षित है और आप अपना पेटीएम ऐप पहले की तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं।"

https://twitter.com/Paytm/status/1306885530697830400