आपके भी कान में कभी कभी खुजली होती होगी। लेकिन दवा डालने पर आराम आता होगा। इस युवती के कान में दो दिन से खुजली हो रही थी। जांच में डॉक्टरों ने जो देखा वो होश उड़ाने के लिए काफी था।
मामला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का है जहां एक युवती ने कान में खुजली की शिकायत लेकर अस्पताल में दिखाया। 25 साल की डाक्टर ने ऑटोस्कोप की मदद से कान का मुआयना किया और उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि कान में कोई कीड़ा घुस गया है।
पहले तो दवा डालकर कीड़े को बाहर निकालने की कोशिश की गई जो नाकाम रही। फिर डाक्टरों ने एक बड़ी चिमटी का इस्तेमाल करके कीड़े को ज्यों ही बाहर खींचा, कमरे में मौजूद लोग चौंक पड़े। जिसे छोटा सा कीड़ा समझा जा रहा था वो एक बड़ी छिपकली थी। थाईलैंड में इस छिपकली को जिंग जोक कहा जाता है।
बहरहाल युवती सुरक्षित है और जिंदा छिपकली को उसके कान से बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन डाक्टरों ने पहली बार कान से इतना बड़ा जिंदा जीव निकलते हुए देखा तो वो चौंक उठे। खुद डॉक्टर ने फेसबुक पोस्ट कर बताया कि छिपकली बहुत बड़ी थी और कान में जिंदा टहल रही थी।