सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के सिंगिंग और डांस के वीडियो सामने आते रहते हैं, जो हमारा मनोरंजन करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में बुजुर्ग शख्स डांस करते दिखाई दे रहे हैं। ये अंकल जिस अंदाज में डांस कर रहे हैं, उनके सामने कई नौजवान और डांसर भी फीके साबित हों। उनका मस्ती भरा अंदाज देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो को काफी क्रिएटिव तरीके से बनाया गया है। जिसमें कभी व्यक्ति सो कर उठते ही नाचने-झूमते दिखाई देता है। तो कभी पत्नी के साथ या छत पर जाकर झूमते हुए।
मिस्टर वर्मा फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के गाने 'वाईब तेरी-मेरी मैच करती' पर जमकर ये शख्स झूमता नजर आ रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखा वो बुजुर्ग की एनर्जी और अंदाज का फैन हो गया। इस वीडियो पर अबतक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। लोग कमेंट्स के जरिए अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों को बुजुर्ग व्यक्ति का ये अंजाद क्यूट लग रहा है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को मिस्टर और मिसेज वर्मा के पेज mr।_and_mrs।_verma पर शेयर किया गया है। ये बुजुर्ग कपल ऐसे ही कई मजेदार और दिलचस्प वीडियो बनाकर अपने फॉलोअर्स को एंटरटेन करते रहते हैं। उनके वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं। लोग ना सिर्फ इन वीडियो को एक-दूसरे को शेयर करते हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी देते हैं। लोग इस उम्र में भी मिस्टर और मिसेज वर्मा के जोश, जिंदादिली और फिटनेस का राज जानना चाहते हैं। जिस उम्र में लोगों के लिए ठीक से चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है, ये बुजुर्ग कपल उस उम्र में एक से बढ़कर एक एंटरटेनिंग वीडियो बनाते रहते हैं।
पढ़ें अन्य संबंधित खबरें-