A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral Post: मुंबई पुलिस ने नाइट कर्फ्यू को लेकर किया ऐसा पोस्ट, बटोर रहा सुर्खियां

Viral Post: मुंबई पुलिस ने नाइट कर्फ्यू को लेकर किया ऐसा पोस्ट, बटोर रहा सुर्खियां

मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। ये पोस्ट किसी भी नार्मल पोस्ट से थोड़ा अलग है। पोस्ट की खासियत के बारे में जानने के लिए पढ़िए ये खबर...

MUMBAI POLICE POST - India TV Hindi Image Source : TWITTER/MUMABI POLICE MUMBAI POLICE POST 

कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने को लेकर मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट की खास बात ये है कि इसमें दिए गए मैसेज को काफी क्रिएटिव बनाकर लिखा गया है। सोलर सिस्टम में प्लैनेट्स के तर्क पर लिखा गया ये पोस्ट काफी शानदार है। 

दरअसल, इस पोस्ट के माध्यम से मुंबई पुलिस ने लोगों को महाराष्ट्र की राजधानी में रात के कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'मुंबईवालों, आप इस पूरी आकाशगंगा में हमारे सबसे बड़े 'सपोर्ट सिस्टम' हैं। 11 बजे के बाद अपनी 'कक्ष' में रहें! जिससे आपका ये पूरा साल उज्ज्वल और प्रकाश से भरा रहे!' #OrbitOfSafety #TakingOnCorona

Viral Video: घर की छत पर 6 फुट का अजगर दिखने से हड़कंप, बहादुर पुलिसवाले ने किया रेस्क्यू

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-'आपके इस सुझाव का हम स्वागत करते हैं, हम मुंबईवालों को मुंबई पुलिस पर गर्व है।'

Viral Video: रेल की पटरी पर हुआ सांसें रोक देने वाला वाकया, कांस्टेबल ने पहले बचाई जान और फिर...

बता दें कि नए साल की पूर्व संध्या पर, मुंबई में नाइट कर्फ्यू लगाया गया। सभी होटल, पब और रेस्तरां रात 11 बजे तक बंद कर दिए गए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस लगातार सतर्कता बनाए हुए है और सुरक्षा के मद्देनजर रात में भी चौकन्ना रह रही है। जरूरत पड़ने पर पुलिस जांच भी कर रही है।