कोरोना के भयावह हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं बची है। कोरोना वॉरियर्स इस संक्रमण काल में अपनी जान दांव पर लगाकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे लाखों डॉक्टर हैं जो अपने आपको खतरे में डालकर कोरोना के मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर भी तो आखिर इंसान ही हैं। वो भी भावुक हो रहे हैं ऐसे माहौल में। ऐसे में मुंबई के डरावने हालात पर वहीं की एक महिला डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो आपको भावुक कर देगा कि लोगों की जान बचा रहे ये डॉक्टर भी कितने मेंटल प्रेशर में हैं औऱ जनता से सावधानी बरतने को कह रहे हैं।
ये डॉक्टर मुंबई की रहने वाली है। शायद काम की प्रेशर के चलते और लगातार हो रही मौतों के चलते ये इतना मजबूर हो गईं कि अपनी कार में ही इन्होंने कोरोना की भयावहता को बताते हुए लोगों को सावधान रहने की गुजारिश की। ये भय और दुख से इतनी भावुक हो गई कि वीडियो में अपनी रुलाई रोक नहीं पाईं।
इंस्टेंटबॉलीवुड ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। खतरे के जिस माहौल में डॉक्टर मसीहा बने हैं ऐसे में उनको सलाम बनता है कि इस माहौल में भी वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।
इंटरनेट पर इस महिला डॉक्टर की भावुक कर देने वाली अपील वायरल हो गई है। इस वीडियो को लगातार देखा जा रहा है औऱ शेयर किया जा रहा है।