Video: जब बंदरों ने पहली बार चखी अदरक, जानिए मशहूर कहावत के साथ क्या हुआ
बंदर जब अदरक का स्वाद चखता है तो उसे क्या महसूस होता है। इस वीडियो को देखकर समझ जाएंगे।
आपने वो मशहूर कहावत तो सुनी ही होगी, बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद। ये कहावत कब बनी और क्यों बनी, इसकी तह में जाया नहीं जा सकता लेकिन इस कहावत को फिर से ट्राई करने की एक शानदार कोशिश की गई जिसका रिजल्ट देखकर लोगों से हंसी रुक नहीं रही है।
दरअसल बंदरों के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बंदरों को अदरक दी गई और उन्होंने क्या किया, ये देखकर लोग अचंभा व्यक्त कर रहे हैं।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा में अधिकारी सुसांत नन्दा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो के कैप्शन में भी लिखा गया है कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद। वीडियो में आप देख सकते हैं कुछ बंदरों का गुट बैठा है। फिर उन्हें अदरक खाने के लिए दी गई। पहले तो एक बंदर लपक कर अदरक ले लेता है। फिर उसे तोड़कर खाने की कोशिश करता है लेकिन जैसे ही अदरक का स्वाद उसकी जीभ तक पहुंचता है, बंदर अजीब सा मुंह बनाकर अदरक फेंक देता है।
इस वीडियो को देखकर एक बात तो समझ आ रही है कि बंदर को अदरक का स्वाद वाकई नहीं आया। उसे अदरक बिलकुल पसंद नहीं आई और उसने अदरक को चखकर वो पुरानी कहावत को साबित कर दिया। देखा जाए तो जानवरों को लेकर इंसानों में कई तरह की कहावतें बन चुकी हैं औऱ जानवर अक्सर इन कहावतों को गलत साबित कर देते हैं।
वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लगभग 300 लोगों ने इस वीडियों पर कमेंट्स किए हैं।
कई यूजर इस वीडियो को देखकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है - पुरानी कहावत याद आ गई।
एक यूजर ने लिखा है - इतने सालों में इसे अदरक वाली चाय नहीं पिलाई किसी ने।
एक यूजर ने लिखा है - बेचारा कुछ मीठे की उम्मीद कर रहा होगा,और मिल गई अदरक।
एक यूजर ने लिखा है - कहावत सुनी थी आज देख भी लिया।