'आ बैल मुझे मार'...ये कहावत तो आपने कई बार लोगों से सुनी होगी। इसी कहावत को साकार करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सर पकड़ कर 'आ बैल मुझे मार' वाली कहावत को दोहराते दिखेंगे।
PHOTO :अंतिम यात्रा नहीं, नए पड़ाव के सफर पर निकला पेड़, नौजवानों का ये कदम पा रहा तारीफ
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपिन ने कैप्शन में लिखा- 'आ बैल मुझे मार।'
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बैल शांत खड़ा हुआ है। इस बैल को देखते ही एक शख्स अचानक से उठता है। शख्स के हाथ में आपको डंडा दिखाई देगा। ये शख्स उस बैल पर लगातार डंडे मारने लगता है। बैल लगातार उस शख्स से दूर वीडियो में भागता हुआ दिखाई दे रहा है। जब ये शख्स अपने आप को रोकता नहीं है तब बैल उस शख्स पर अचानक हमला कर देता है। बैल के हमले से शख्स नीचे गिर जाता है लेकिन बैल उस शख्स को नहीं छोड़ता।
Video: लाइट फिक्स करते शख्स का असिस्टेंट बना कुत्ता, स्विच दबाकर यूं करवाई टेस्टिंग
इस पूरे वाकये को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी आपको दिखाई देगी। जब शख्स नीचे गिर जाता है तो भीड़ में मौजूद कुछ लोग डंडा लेकर आते हैं और बैल की गिरफ्त से उस शख्स को छुड़ाने की कोशिश करते हैं। बैल उन लोगों पर भी पलटवार करता है और मैदान के गेट से बाहर निकल जाता है। बैल इतना ज्यादा गुस्से में होता है कि वो दौड़ते हुए उन लोगों पर भी हमला करता है जो उसके रास्ते में आते हैं। इस वीडियो को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि किसी भी जानवर को परेशान नहीं करना चाहिए।